Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

प्रधानमंत्री जनधन योजना यह गरीबों को आर्थिक मुख्यधारा में लाती है और हाशिए पर मौजूद समुदायों के विकास में अहम भूमिका निभाती है – डॉक्टर लक्ष्मी नारायण मालवीय

प्रधानमंत्री जनधन योजना यह गरीबों को आर्थिक मुख्यधारा में लाती है और हाशिए पर मौजूद समुदायों के विकास में अहम भूमिका निभाती है – डॉक्टर लक्ष्मी नारायण मालवीय


दिल्ली: अखिल भारतीय संत सनातन सेवा समागम संस्थान के अध्यक्ष डॉ. एल.एन. मालवीया ने प्रधानमंत्री जन धन योजना के 10 वर्श पूरा होने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई दी उन्होंने कहा कि आमजन को वित्तीय समावेशन से जोड़कर उन्हें सशक्तिकरण के मार्ग पर अग्रसर करने वाले राष्ट्रीय महाभियान ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ ने आज सफलतापूर्वक 10 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रारंभ हुई इस योजना के कारण देश के कोटि-कोटि वंचित जन बैंकिंग सेवा, ऋण और बीमा जैसी सुविधाओं से आच्छादित हुए हैं।

अंत्योदय के संकल्प, सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन को गति प्रदान करती इस योजना ने गरीब-कल्याण के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय समावेश पहल है. यह गरीबों को आर्थिक मुख्यधारा में लाती है और हाशिए पर मौजूद समुदायों के विकास में अहम भूमिका निभाती है. वित्तीय समावेश के लिए राष्‍ट्रीय पहल पीएमजेडीवाई (PMJDY) के सफल क्रियान्वयन को एक दशक पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश विकास के साथ जनकल्याण के नित नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है।
अंत्योदय के भाव से 10 वर्ष पहले आज के दिन प्रधानमंत्री जी द्वारा आरंभ की गई ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ ने करोड़ों परिवार जनों के जीवन में उजियारा किया है।

अत्यंत हर्ष का विषय है कि गांव और गरीब के सशक्तिकरण के साथ रोजगार निर्माण में यह योजना मददगार साबित हुई है।

इस योजना ने देश में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन को गति देने में अहम योगदान दिया है। करोड़ों परिवार जनों की आकांक्षाओं की सिद्धि के लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन एवं धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *