Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

पुस्तक सदन प्रकाशन के नए शो रूम का हुआ उदघाटन

पुस्तक सदन प्रकाशन के नए शो रूम का हुआ उदघाटन

हिंदी भाषा मे विधि पुस्तकों का प्रकाशन किया जाये —शैलेन्द्र अवस्थी ___
प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में मुद्रा योजना के तहत बनाई जगदीश मार्केट में पहली दूकान का शुभारम्भ हुआ. ला बुक के छेत्र में पैतिस वर्षों से काम करने वाले राजेंद्र केसरवानी की पुस्तक सदन प्रकाशन की नवीन शो रूम का उद्घाटन हुआ.राजेंद्र केसरवानी ने कहा की वकालत की भाषा को सरलता से लोगों के बीच पहुँचाने का काम वह लगातार करते रहेंगे.

हिंदी भाषा के गढ़ कहे जाने वाले प्रयागराज के लिए यह बहुत शर्म का विषय है कि हिंदी मे विधि पुस्तकों का प्रकाशन बहुत कम हो रहा है । जब. कि विधि पुस्तकों की मांग की सर्वाधिक संख्या अधिवक्तागणों , विधिवक्तागण ,न्यायाधीशगण ,विधि विद्यार्थियों की होती है । विधि पुस्तकों के प्रकाशकों को इस विषय मे विचार करने की आवश्यकता है ।

सभी विधि पुस्तक के प्रकाशकों से निवेदन है अब अधिक से अधिक हिंदी मे विधि पुस्तकों का प्रकाशन करें । यह विचार डा शैलेन्द्र कुमार अवस्थी. एडवोकेट ने पुस्तक सदन प्रकाशन के कैंट बोर्ड स्थित जगदीश मार्केट के नवीन शो रूम के लोकार्पण करते हुए मुख्य अतिथि के रूप मे व्यक्त किया ।


प्रकाशन केंद्र का उद्घाटन वरिष्ठ विधि पत्रकार शरद कुमार पाण्डेय एडवोकेट ने फीता काटकर किया ।कार्यक्रम के प्रारम्भ मे पुस्तक सदन प्रकाशन के स्वामी राजेंद्र कुमार केशरवानी ने मुख्य अतिथि शरद कुमार पाण्डेय विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश राय एडवोकेट ,एवं मुख्य वक्ता डा शैलेन्द्र कुमार अवस्थी एडवोकेट को मालार्पण कर स्वागत किया ।

कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे विधि पुस्तक प्रकाशक्. लेखक सम्पादक मुद्रक. उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने. भाग लिया ।जिसमे लेखको मे शरद पाण्डेय. विधिक सम्पादक एवं एडवोकेट , विधि भूषण डा शैलेन्द्र अवस्थी एडवोकेट ,दिनेश राय एडवोकेट , ओ पी राय एडवोकेट. प्रकाशकों मे ,राजेन्द्र केशरवानी. ( पुस्तक सदन. प्रकाशन). मानव चोपडा ,( मानव ला हाउस ) राहुल नरूला ( इलाहाबाद ला पब्लिकेशन ) सतीश डावरा ,अशोक डावरा नीरज डावरा (माडर्न ला हाउस ) अविनाश कुमार ( प्रीमियर पब्लिकेशन ) , अरविन्द कुमार पांडेय ( नागरी प्रेस ) प्रदीप अग्रवाल ( इशिता ग्राफिक्स ) आदि ने भाग लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *