Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के के राय ने कांग्रेस से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा

Ujala Live

इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के के राय ने कांग्रेस से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा

कांग्रेस ज्वाइन करने पर के के राय के कथन

पिछले आम चुनाव में जिस तरह कांग्रेस पार्टी प्रमुख विपक्षी दल एवं जनता की आवाज बनकर उभरी उसने हम सब के मन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है *माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे* जी के कुशल सांगठनिक प्रयास ने इंडिया गठबंधन को न केवल एक मजबूत ताकत बनाया बल्कि भाजपा के निरंकुश रथ को रोकने में भी सफलता हासिल की भट्टा परसौल से लेकर नियमकगिरी के संघर्षों में तप कर  राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा और न्याय से पूरे देश को एक सूत्र में जोड़ दिया और हमारे वक्त के सबसे बड़े लोकतंत्र रक्षक बनकर उभरे जबकि देश भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी महामारी और नफरत की आंधी से जल रहा है। राहुल जी ने संसद से सड़क तक आम आदमी की आवाज को बुलंद किया और कदम कदम पर भाजपा की जन विरोधी राजनीति का पर्दाफाश किया वे दलित आदिवासी पिछड़े वर्ग महिलाओं और अब संख्याओं के हर कदम पर साथ रहे गांधी के अथक प्रयासों से कांग्रेस सहित भारत के लोकतंत्र में नई आस्था और विश्वास विकसित हुआ है.प्रियंका सोनभद्र से लेकर लखीमपुर तक हर संघर्ष में जनता के साथ रही उनके तूफानी चुनावी प्रचार और ओजस्वी भाषणों ने उत्तर प्रदेश के चुनाव की तस्वीर बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के कुशल दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने अपनी नई पारी की शुरुआत कर दी है।

मैं के के राय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र जीवन से ही राजनीति का सक्रिय कार्यकर्ता रहा हूं। विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में मैं छात्रसंघ अध्यक्ष भी चुना गया उसके बाद पीयूसीएल और ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क जैसे संगठन संगठनों में सक्रिय रहते हुए, मैं देश भर में खास तौर से यूपी में मानवाधिकार के मुद्दों पर संघर्ष किया पेशे से अधिवक्ता होने के नाते मैं मानवाधिकार की मुद्दों को मैं न्यायालय में भी उठता रहा हूं।

मेरे साथी *चार्ली प्रकाश* पेशे से अधिवक्ता है, और पिछले 8 वर्षों से इलाहाबाद उच्य न्यायालय में उत्तर प्रदेश में संवैधानिक एव मानवाधिकार मुद्दों की वकालत कर रहे है और विभिन्न सिविल सोसाइटी, मानवाधिकार संगठनों में सक्रिय है।
आज देश बहुत बड़े संकट से गुजर रहा है जनता पर चौतरफा हमले हो रहे हैं यह संकट इतना बड़ा है कि भारत का आयोजित लोकतंत्र और संविधान भी खतरे में है। देश भर में मुस्लिम अल्पसंख्यकों को दंगे और बुलडोजर के जरिए अपने ही देश में दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया गया है तथा चर्चो पर लगातार हमले करके और धर्मांतरण के नाम पर गैर वाजिब गिरफ्तारियां और उत्पीड़न के द्वारा ईसाई समुदाय को गहरे दहशत और असुरक्षा में डाल दिया है।

ऐसे में जो भी न्यायप्रिय और अमन पसंद व्यक्ति है, उनका कर्तव्य है कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कि इस राजनीति अपना पक्ष चुने आज के दौर राष्ट्रीय स्तर केवल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ही ऐसी ताकत है जो इस लड़ाई को लड़ सकती है और जीत सकती है ऐसे में आज हमने अपने साथियों के साथ लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है। उनको कांग्रेस ज्वाइन कराने में पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनुग्रह नारायण सिंह, प्रदेश कार्यालय प्रभारी दिनेश सिंह, अवधेश राय, विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, श्याम क्रष्ण गुप्ता मौजूद रहे।उनके द्वारा लिये गये इस फैसले का समस्त कांग्रेसियों ने स्वागत किया गया है और उन्हें बधाई दी है। कांग्रेस विधि विभाग के महानगर अध्यक्ष जितेंद्र नायक, प्रदेश सचिव अतुल श्रीवास्तव, महासचिव हरिश्चंद्र दुवे, शहर महासचिव जेपी सिंह, उपाध्यक्ष असीम राय, आशीष चित्रांश, आमोद पाण्डेय, धर्मेंद्र तिवारी, राजेश सिंह, प्रदीप मिश्रा, ने उन्हें बधाई दी और उनका स्वागत किया है। प्रयागराज महानगर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र “अंशुमन”, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, अजेन्द्र सिंह गौर,भोले सिंह, लल्लन पटेल आदि ने भी उनका कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया है और उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें