Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने(ACP) वालों तथा अनधिकृत वेंडरों के विरुद्ध प्रयागराज मण्डल में निरंतर चलाया जा रहा सघन अभियान*

 

  1. *बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने(ACP) वालों तथा अनधिकृत वेंडरों के विरुद्ध प्रयागराज मण्डल में निरंतर चलाया जा रहा सघन अभियान*
  2. *अनधिकृत वेंडरों तथा बिना उचित कारण के चेन खीचने वाले 1045 लोंगो पर हुई कार्यवाही*
    *9,33,185/- रूपये का वसूला जुर्माना*
    प्रयागराज मण्डल अपने सम्मानित रेल यत्रियों को बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है| इन्ही प्रयासों के क्रम में प्रयागराज मण्डल के वाणिज्य एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अनाधिकृत वेंडिंग तथा बिना उचित कारण के अलार्म चेल खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है|
    इसी क्रम में प्रयागराज मंडल के रेलवे स्टेशनों में चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के क्रम में वर्तमान वित्तीय वर्ष में अप्रैल 22 से 13 जून तक कुल 285 लोंगो को बिना उचित कारण चेन खीचने वालों पर कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया गया साथ ही इसी सामान अवधि के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर 34 लोगों को बिना उचित कारण चेन खीचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया| उन सभी पर रेलवे नियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 2,40,175/- रूपये जुर्माना स्वरुप वसूल किये गए |
    इसी कड़ी में प्रयागराज मंडल में अवैध वेंडरों तथा ओवरचार्जिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए मंडल द्वारा लगातार सभी स्टेशनों पर कार्यवाही की जा रही है। चालू वित्तीय वर्ष मैं अप्रैल माह से 13 जून तक कुल 760 अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई हुई तथा उनसे जुर्माना स्वरूप ₹ 6,93,010 वसूल किए। जबकि केवल प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर 184 अनधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया और रेलवे सुरक्षा बल को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया।
    रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना उचित एवं पर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें ,ऐसा करना दंडनीय अपराध है | उक्त कृत्य से आपकी साथी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है |सभी रेल यात्री खान-पान का सामान अधिकृत वेंडर से ही लें , स्टेशन परिसर में कोई विक्रेता किसी भी सामान का MRP से अधिक मूल्य मांगता है तो आप रेलवे के हेल्प लाइन नंबर 139,रेल मदद एप व स्टेशन पर मौजूद अधिकारियो से शिकायत कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *