- जेष्ठ माह के मंगलवार को पूजन अर्चन करने से घर में होती है सुख शांति– पवन श्रीवास्तव
-
लगातार जेष्ठ माह के पांचवें मंगलवार को हनुमान जी महाराज की आराधना करने के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद के रूप में शरबत बुंदिया अचार पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरण किया गया l
इसी कड़ी में आज हनुमत निकेतन मंदिर के सामने भक्तजनों के लिए प्रसाद कविता किया गया जैसे भक्तों ने श्रृंखलाबद्ध होकर हनुमान जी महाराज का जयकारा लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया l
आज जेठ के अंतिम मंगलवार को सर्वप्रथम प्रातः काल मां गंगा स्नान करने के उपरांत हनुमान जी का स्नान कर हनुमान जी की पूजन करने के उपरांत भंडारे में प्रसाद का वितरण किया गया इसका नेतृत्व करते हुए पार्षद पवन श्रीवास्तव ने कहा कि जेष्ठ माह के मंगलवार को कहा कि हनुमान जी का पूजन अर्चन करने के उपरांत घर में सुख शांति और समृद्धि होती है l
उक्त अवसर पर रवि श्रीवास्तव दादा गौरीश आहूजा शैलेंद्र श्रीवास्तव राजीव टंडन आलोक श्रीवास्तव नीरज गुप्ता सुशील श्रीवास्तव शुभेंदु श्रीवास्तव राजकुमार पांडे संदीप चौहान विनोद सोनकर संजय मिश्रा सुरेंद्र यादव केके केसरवानी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे l