गाड़ी संख्या 11056 गोदान एक्सप्रेस में फर्जी पहचान पत्र पर यात्रा करते हुए 8 यात्रियों को पकड़ा गया
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा और निर्बाध यात्रा प्रदान कराने के लिए प्रयासरत है ।इस उद्देश्य के दृष्टिगत प्रयागराज मंडल में रेलवे सुरक्षा बल तथा वाणिज्य विभाग द्वारा समय-समय पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाए जाते हैं ।
इसी क्रम में दिनांक 21 जून 2022 को रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष से सूचना प्राप्त हुई गाड़ी संख्या 11056 गोदान एक्स्प्रेस में कुछ यात्री फर्जी पहचान पत्र पर यात्रा कर रहे हैं
सूचना के अनुपालन में वाणिज्य विभाग तथा रेलवे सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से ट्रेन के प्रयागराज आने पर ट्रेन को चेक किया।
चेकिंग के दौरान कोच संख्या S-8 तथा B-4 मैं कुल 8 यात्री फर्जी पहचान पत्र पर यात्रा करते पकड़े गए उक्त सभी यात्रियों से पूछताछ करने पर बताया कि आजमगढ़ तथा शाहगंज में टिकट एजेंट ने दूसरे व्यक्तियों के नाम वाले टिकट खरीदे थे और एजेंट ने ही फर्जी पहचान पत्र बनवा कर दिए थे।
उक्त सभी यात्रियों को गाड़ी से उतारकर राजकीय रेलवे पुलिस(GRP) प्रयागराज में प्रकरण पंजीकृत किया गया है ।
रेल प्रशासन सभी यात्रियों से अनुरोध करता है की टिकट दलालों से सावधान रहें, तथा किसी दूसरे के पहचान पत्र पर रेल यात्रा करना एक दंडनीय अपराध है।