Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

उप मुख्यमंत्री ने जांच बैठाया,सीएमओ कर रहे हैं लीपापोती,पीड़ित की न्याय की गुहार

उप मुख्यमंत्री ने जांच बैठाया,सीएमओ कर रहे हैं लीपापोती,पीड़ित की न्याय की गुहार

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला

प्रयागराज। सरकार जनता को सुविधा और न्याय देना चाहती है किन्तु कुछ अधिकारी सरकार की मंशा के विपरीत उसके आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं।ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के नारद सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए मनीष सोनी ने अस्पताल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रयागराज के रहने वाले सोनी प्रेसवार्ता करते हुए बताया करेली स्थित ने एक अस्पताल में उसकी पत्नी की डिलीवरी हुई थी। डिलीवरी के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनकी पत्नी की मूत्र की थैली फट गई। जिसकी बात कई दिनों बाद पता चली। वहीं इस बात को लेकर जब उन्होंने डॉक्टर से बात करी तो उनका कहना था कि इलाज से सही हो जाएगा मगर जब दोबारा दूसरी जगह दिखाई तो पता चला कि मूत्र की थैली डिलीवरी के दौरान फटी है।
उक्त अस्पताल के संचालकों ने इलाज करने में असमर्थता जाता आई और अस्वस्थ किया कि आप बाहर से इलाज कारण इसका हर्जाना वह भरेंगे।
लखनऊ में पीड़िता का इलाज कराया गया जिससे उनकी जान बची। बाद में अस्पताल के संचालक किसी तरह का सहयोग देने की बात छोड़िए उल्टे धमकी देने लगे जब यह मामला उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जी के संज्ञान में लाया गया उन्होंने इस पर जांच बैठा दी । सीएमओ को जांच कर अपनी रिपोर्ट देनी थी किंतु वह अब अस्पताल संचालक को बचाने में लगे हैं सोने का आरोप है कि पूरे मामले पर लीपापोती की जा रही है जिससे अस्पताल संचालकों को संबंधित डॉक्टर को बचाया जा सके। उन्होंने सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दूसरी तरफ जब सीएमओ प्रयागराज से जानकारी लेने चाहा गया तो उन्होंने इस मामले के बारे में कुछ भी मालूम होने से इनकार कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *