Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

सी ० आई० एस ०सी० ई० क्षेत्रीय तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतिभागी और भी ज्यादा उत्साहित दिखे

सी ० आई० एस ०सी० ई० क्षेत्रीय तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतिभागी और भी ज्यादा उत्साहित दिखे

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  आदर्ष सिंह आई ० ए० एस० जो कि वर्तमान में केंद्रीय उत्पाद षुल्क के पद पर कार्यरत है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन फ्री स्टाइल मेडले बैक स्ट्रोक आदि जैसे विभिन्न तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

दूसरे दिन के प्रतियोगिता का परिणाम-

सी ० आई० एस ०सी० ई० क्षेत्रीय तैराकी प्रतियोगिता का तीसरा दिन आज दिनांक 26-7-2025 को संत जोसेफ कॉलेज मे सी ० आई० एस ०सी० ई० उत्तर प्रदेष के तीन दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता के अंतिम चरण में समापन समारोह आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की संचालिका श्री मती प्रियांषा साइमन ने मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर नवाब अली खान का स्वागत किया। कार्यक्रम की षुरूआत श्री मती अमृता हिगिन्स द्वारा बाईबिल पाठ से किया गया। ततपस्चात संचालिका श्रीमती प्रियांषा साइमन ने मुख्य अतिथि का परिचय बताया कि अतिथि ब्रिगेडियर नवाब अली खान सेना मेडल नेषनल डिफेंस एकेडमी खड़क वासला पुणे के पूर्व छात्र है।

जब उग्रवाद चरम पर था तब इन्होने जम्मू और कष्मीर में सेवा की। अधिकारी महोदय ने सियाचिन ग्लेषियर के बर्फीले हाइटस में सेवा की जिसके लिए उन्हे वीरता अधिनियम सेना पदक से सम्मानित किया गया। उन्होने कारगिल युद्ध के ऑपरेषन विजय में सक्रिय भूमिका निभाई है वे एक उत्कृष्ट खिलाड़ी और एक लम्बी दूरी धावक है।

प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को नवपल्लव एवं स्मृति चिन्ह देकर इस प्रतियोगिता की षोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद श्री सौभाग्य नायक के नेतृत्व में विधायालय के छात्रो द्वारा प्रार्थना गीत गाया गया।

मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को कारगिल विजय दिवस की बधाई दी।

उसके बाद सभी प्रतिभागियो के मेहनत एवं प्रयास की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रधानाचार्य फादर वॉल्टर डिसिल्वा ने आये हुए सभी कोच छात्र और छात्राओ को बधाई दी। जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागि को उसके आगामी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिया में तैराकी कौषल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया अंत में सभी विजेता छात्र और छात्राओ को प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किये गये। कार्यकम के अंत में षिक्षिका श्रीमति रीमा गुप्ता ने उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्हाने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रद्धेय फादर वॉल्टर डिसिल्वा ने कार्यकम के समापन की उद्धघोसषणा की और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *