ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले स्टेशन मास्टरों ने वृक्षारोपण कर किया शक्ति प्रदर्शन

कुलदीप शुक्ला उजाला शिखर
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले स्टेशन मास्टरों द्वारा अपनी लंबित मांगों को कैडर पुनर्गठन, रात्रि ड्यूटी भत्ता बिना सीमा के सभी के लिए,पुरानी पेंशन, जोखिम और तनाव भत्ता, शुद्ध पेयजल,कार्यालय सम्बद्ध शौचालय, महिला स्टेशन मास्टर के लिए अलग शौचालय, वस्त्र परिवर्तन कक्ष, रनिंग वाटर सप्लाई जैसे 21 मुद्दों और समस्याओ को लेकर प्रयागराज मण्डल के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों में स्टेशन मास्टरों द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया गया l मण्डल सचिव ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक 11 अगस्त को एसोसिएशन द्वारा शक्ति दिवस के रूप में देशभर में मनाया जाता है l आज प्रयागराज मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में एसोसिएशन के मण्डल व शाखा के 30 पदाधिकारियों द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों का ज्ञापन मण्डल रेल प्रबंधक महोदय, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी को दिया गया l इस दौरान मण्डल के सभी स्टेशनों पर स्टेशन मास्टरों ने शक्ति बैज पहनकर वृक्षारोपण कर अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर विरोध जताया और मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में धरना दे रहे एसोसिएशन के पदाधिकारियों को समर्थन दिया l इस दौरान स्टेशन मास्टर रेल संचालन कार्य करते रहे l मण्डल अध्यक्ष इंद्रसेन ने बताया कि स्टेशन मास्टर भारतीय रेल में सुरक्षित और संरक्षित रेल संचालन की महत्वपूर्ण कड़ी है किन्तु स्वच्छ पानी, शौचालय जैसी महत्वपूर्ण मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है l जिसके निराकरण के लिए एसोसिएशन ने अपनी प्रतिबद्धता और मांग प्रशासन के समक्ष रखा है भविष्य में यदि इनका जल्द निराकरण नहीं होता है तो भारतीय रेल की धड़कन कहलाने वाले स्टेशन मास्टरों को इस प्रकार के बड़े आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगाl
