जन्म के बाद मां-बाप को देती हैं अनूठा गिफ्ट,
प्रयागराज की डॉ. कीर्तिका अग्रवाल बच्चे का पहला पदचिह्न देती हैं

हर मां-बाप अपने बच्चों के बचपन की यादें हमेशा संजो कर रखना चाहते हैं। उनकी हर फोटो को अपने मोबाइल में कैद करते हैं। इसी उद्देश्य से प्रयागराज के वात्सल्य हॉस्पिटल में बच्चों के मां-बाप को गिफ्ट के तौर में अनूठा गिफ्ट दिया जा रहा है।
इस अस्पताल में जन्म लेने वाले प्रत्येक नवजात का पहला पदचिह्न जन्म के तुरंत बाद लिया लिया जाता है। इस पदचिह्न की फ्रेमिंग कराके मां-बाप का दिया जाता है। इसमें बीच में बच्चे के दोनों पैरों के निशान होते हैं और दोनों किनारे पर एक चिह्न मां के हाथ को और दूसरे छोर पर पिता के एक हाथ का चिह्न भी प्रिंट कराया जाता है। प्रसव के बाद जब जच्चा और बच्चा डिस्चार्ज किए जाते हैं तो अस्पताल की डायरेक्टर डॉ. कीर्तिका अग्रवाल उन्हें यह उपहारस्वरूप भेंट करती हैं।
पिता बोले, बच्चे की पहली निशानी हमेशा रखूंगा
धनूपुर के रघुनाथपुर निवासी अनुपम शुक्ला की पत्नी रितिका शुक्ला का 2 दिन पहले ही इस अस्पताल में प्रसव हुआ था। डिस्चार्ज होते समय डॉ. कीर्तिका अपनी टीम के साथ वार्ड में पहुंचीं और यह अनूठा गिफ्ट देती हैं। अनुपम कहते हैं कि यहां मेरी बेटी का जन्म हुआ है। पहली निशानी के रूप में उसका पदचिह्न हमें प्रदान किया गया। यह हमेशा के लिए यादगार रहेगा। इसी तरह प्रतिदिन यहां 5 से 6 प्रसव कराए जाते हैं।
