महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में हुई विशेष कार्यशाला

महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में वर्तमान में विद्यार्थियों पर अतिरिक्त भार व शिक्षकों की भूमिका से संबंधित कार्यशाला का आयोजन
महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में दिनांक 21 अगस्त 2025 को शिक्षकों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय था ‘ द इनविजिबल बैकपैक’ – जो वर्तमान में विद्यार्थियों पर पड़ने वाले भावनात्मक, सामाजिक तथा मानसिक भार एवं शिक्षकों की अहम भूमिका पर आधारित था। इस कार्यशाला की मुख्य वक्ता परामर्श दात्री मनोवैज्ञानिक डॉक्टर अर्पणा त्यागी रही जो वर्तमान में शैक्षिक शोध में कार्यरत हैं। इस कार्यशाला में महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या अल्पना डे, विद्यालय की प्रभारी श्रीमती गोपा भट्टाचार्या, श्रीमती पद्मावती पांडे एवं श्रीमती वैशाखी घोष और पतंजलि ग्रुप आफ स्कूल की समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से किया गया और कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका श्रीमती सिंथिया कर ने किया । कार्यशाला की विशिष्ट प्रवक्ताडॉ अर्पणा त्यागी ने पावर प्वॉइंट प्रेज़ेंटेशन , अनेक उदाहरणों तथा वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को पहचानने और उनके समाधान के उपायों को बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि एक शिक्षक को बच्चों के व्यवहार में हो रहे बदलावों पर ध्यान देना चाहिए , उनकी बात धैर्यपूर्वक सुननी चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करना चाहिए ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने मुख्य वक्ता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला को अत्यंत उद्देश्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक को केवल पढ़ाने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि विद्यार्थियों से भावनात्मक रूप से जुड़कर उनके सर्वांगीण विकास में योगदान देना चाहिए।
