Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया

प्रयागराज ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज सुभाष नगर प्रयागराज में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। पूरे विद्यालय का वातावरण कृष्णमय हो उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमान आनंद जी टंडन एवं श्रीमान बृजेश जी ने दीप प्रज्वलन करके की । तत्पश्चात सर्वप्रथम संस्कृति बोध परियोजना की पुस्तकों का विमोचन हुआ।इसके बाद विद्यालय के भैया-बहनों ने राधा-कृष्ण की आकर्षक झाँकियाँ प्रस्तुत कीं, जिन्हें देखकर उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा। विशेष रूप से प्रबंध समिति की सदस्य श्रीमती जया मोहन जी ने अपने मधुर स्वर में कृष्ण भजन प्रस्तुत कर सभी के हृदय को भक्ति रस से भर दिया। वहीं बहनो बधाई गीत की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ने कार्यक्रम में अद्वितीय छटा बिखेर दी।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान आनंद टंडन जी का प्रेरणादायी वक्तव्य दिया उन्होंने कहा कि हमारे प्रिय भैया-बहनों, भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें यह सिखाता है कि कठिन से कठिन परिस्थिति में भी सत्य, धर्म और प्रेम का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए। गीता का संदेश हमें बताता है कि कर्तव्य ही सर्वोपरि है। जैसे श्रीकृष्ण ने अन्याय और अधर्म का अंत किया, वैसे ही हमें भी अपने जीवन में अच्छाई, सेवा और सदाचार का पालन करना चाहिए।
इस पावन जन्माष्टमी पर मेरा आप सबसे यही आशीर्वचन है कि आप सभी अनुशासन, भक्ति और संस्कारों से जीवन को उज्ज्वल बनाकर राष्ट्र और समाज का गौरव बढ़ाएँ।”
प्रधानाचार्य श्रीमती मीना श्रीवास्तव जी ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में कहा – “श्रीकृष्ण का जीवन हम सबके लिए पथप्रदर्शक है। गीता का कर्मयोग आज भी मानवता को सही दिशा देता है। हमें भगवान कृष्ण के आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान करना चाहिए।”
रूप सजा प्रतियोगिता में कृष्ण की भूमिका में प्रथम स्थान अयांश बघेल द्वितीय स्थान आयुष सोनी तथा तृतीय स्थान कृष्णा यादव का रहा, राधा की भूमिका में प्रथम स्थान रूही चंद्र द्वितीय स्थान अनन्या चंद्रा तथा तृतीय स्थान अनिका मिश्रा का रहा। विद्यालय की व्यवस्थापिका श्रीमती अनुराधा दरबारी कोषाध्यक्ष श्रीमती रेखा सिंह तथा श्रीमती सीमा जी, श्रीमती जया मोहन जी ने रूप सज्जा प्रतियोगिता के भैया बहनों को पुरस्कृत किया।
विद्यालय के आचार्यगण, भैया-बहन एवं अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता ने इस उत्सव को अविस्मरणीय बना दिया। भक्ति, उल्लास और सांस्कृतिक समृद्धि का यह समागम विद्यालय परिवार के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *