बार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ स्वागत और अभिनंदन,हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने किया सम्मानित

प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत और अभिनंदन गुरुवार को उच्च न्यायालय इलाहाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता और बार के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने किया। जॉर्जटाउन स्थित एक रेस्तरां में आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पांडे बबुआ ने कहा कि मौजूदा कार्यकारिणी के कार्यकाल में पारदर्शी तरीके से चैंबर का आवंटन कराया जाएगा। उनकी कार्यकारिणी की प्राथमिकता है कि हर सीनियर और जूनियर अधिवक्ता को चैंबर मिले। नवनिर्वाचित महासचिव अखिलेश शर्मा ने कहा कि उच्च न्यायालय में अधिवक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जाएगा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी से अधिवक्ताओं को बहुत उम्मीदें हैं। इस मौके पर कार्यकारिणी का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। सम्मानित होने वालों में अध्यक्ष राकेश पांडे बबुआ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार द्विवेदी, महासचिव अखिलेश शर्मा, उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह सोनू, विवेक मिश्रा, राजकुमार त्रिपाठी, हनुमान प्रसाद मिश्रा, दिनेश वरुण, संयुक्त सचिव प्रशासन बैरिस्टर सिंह, संयुक्त सचिव पुस्तकालय शशि कुमार द्विवेदी उग्र, संयुक्त सचिव प्रेस रामेश्वर दत्त पांडेय, संयुक्त सचिव महिला बिन्दु राव, कोषाध्यक्ष अंजनी कुमार मिश्रा तथा कार्यकारिणी सदस्य शामिल रहे। इस मौके पर अधिवक्ता ओ पी सिंह, सौरभ सिंह, नागेंद्र प्रताप सिंह, रवि भूषण सिंह, अनुराग पांडेय, राकेश निषाद, अखिलेश कुमार शुक्ला, आलोक शर्मा समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे यह जानकारी संयुक्त सचिव प्रेस रामेश्वर दत्त पांडेय की ओर से दी गई।
