अमर शहीद शिवराम हरि राजगुरु की जयंती एवं प्रयागराज के आज़ के दिन शहीद हुए हजारी राम पांडेय को

प्रयागराज के संगम तट दशाश्वमेध घाट पर अनामिका चौधरी निषाद प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने श्रृद्धा-सुमन अर्पित किए तत्पश्चात् सभी तीर्थयात्रियों व स्नानार्थियों को सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त गंगा तट के लिए और अपने आसपास व गंगा तटों पर स्वच्छता के लिए जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि मां गंगा के एक एक बूंद जल का महात्म्य है, हमारे अपनों पुरखों को स्वच्छ गंगा जल से तर्पण किया जाता है, हमारे पुरखों ने हमें जो जल सौंपा था उसे हमें उसी स्वरुप में आगे आने वाली पीढ़ी के लिए संरक्षित करना है। प्रत्येक जन को एक पौधा रोपण किया जाना चाहिए,रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से वर्षाजल का संचयन कर उसे धरती के अंदर जाने की व्यवस्था करनी होगी जिससे हमारी-आपकी धरती मां पुनः रिचार्ज हो कर पुनः हमें शुद्ध जल प्राप्त हो सके।
राजीव मिश्रा स्टेट आफीसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय,पूर्व पार्षद शिवा त्रिपाठी, प्रदीप शुक्ला अधिवक्ता, नीलम शुक्ला, जान्हवी निषाद, गीता गुप्ता, आचार्य कौशल किशोर मिश्र,प्रभात श्रीवास्तव अधिवक्ता, संजय त्रिपाठी, निखिल श्रीवास्तव, अन्नू निषाद, अरूण निषाद,अजय द्विवेदी अधिवक्ता,आर पी दुबे पत्रकार, दिलीप सेन, सचिन मिश्रा, कैलाश दत्ता, सोनू अरोरा, आशुतोष श्रीवास्तव, सुरेश यादव, भीम सिंह, पंकज राय, मेज़र सुनील निषाद आदि ने संपूर्ण गंगा तटीय क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को, घाटियां, नाविकों,नाईं नाउं को, तीर्थ पुरोहितों को सिंगल यूज़ पालीथीन का प्रयोग न करने के लिए संकल्प दिलाया।
