अग्रवाल समाज के युवा मंडल द्वारा आयोजित तृतीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

युवाओं की सराहनीय सक्रिय भागीदारी
प्रयागराज, अग्रवाल समाज के युवा मंडल द्वारा आयोजित मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन ए.एम.ए. ब्लड बैंक, बेली रोड, प्रयागराज में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के बंधुओं ने सहभागिता कर मानवता की मिसाल पेश की। इस शिविर में 5 रक्तदाताओं – नवीन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, रजत अग्रवाल और तुषार गुप्ता ने विशेष योगदान दिया। अग्रवाल युवा मंडल की सक्रिय भूमिका इस शिविर में विशेष रूप से सराही गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयंती संयोजक डॉ. बी. बी. अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान महादान है और इससे बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकती। उन्होंने युवाओं की इस भागीदारी को समाज के लिए प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि यदि प्रत्येक संस्था ऐसे संकल्प को अपनाए तो रक्त की कमी जैसी समस्या कभी उत्पन्न नहीं होगी।
अग्रवाल समाज अध्यक्ष पियूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा है और इस प्रकार के आयोजन समाज सेवा की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज की एकजुटता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और समाज के युवाओं को इस दिशा में निरंतर आगे आना चाहिए।
अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से ऐसे सामाजिक कार्यों में शामिल हों और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। महामंत्री वैभव गोयल ने कहा कि रक्तदान शिविर में युवाओं की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि समाज का भविष्य सशक्त और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है।
अग्रवाल युवा मंडल की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष गोयल, सचिन अग्रवाल, अंसल अग्रवाल, युवा मंडल मंत्री अंकित अग्रवाल, समाज के महामंत्री अभिषेक मित्तल, हरिश्चंद्र अग्रवाल (बिल्लू भैया), वैभव गोयल (महामंत्री), अग्रवाल समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल तथा सह मंत्री आशीष अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि अग्रवाल समाज समय-समय पर ऐसे सेवा कार्य करता रहा है और भविष्य में भी समाजहित एवं राष्ट्रहित के लिए निरंतर आयोजन किए जाते रहेंगे।
