संगीत समिति में गुरु दक्षिणा धमकाकर मांगने पर हुआ बवाल, गुरु शिष्य परंपरा हो रही है धूमिल

प्रयागराज. विश्व में संगीत के छेत्र की जानी मानी संस्था प्रयाग संगीत समिति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त संस्था है.जिसकी शाखा भारत ही नही भारत के बाहर विदेशों में भी जिसकी शाखाएं है 1926 में बनी यह संस्था भारत के सबसे पुरानी संस्था है जहाँ केवल संगीत की शिक्षा दी जाती है जहाँ प्रभाकर और प्रवीण की डिग्रियां दी जाती है जिसके बल पर सरकारी विभागों में संगीत के कोटा के तहत नौकरियां दी जाती है ऐसी बड़ी ओर पुरानी संस्था पर पहली बार जबरन गुरु दक्षिणा, घुस लेने की खबर तेजी से प्रदेश भर में फैल रही है प्रयाग संगीत समिति की अपनी खुद की 4 शाखाएं है जिसमे झूँसी में भी एक शाखा है यहाँ की छात्र छात्राओं का अपने ही गुरु मुक्ति शर्मा पर जबरन घुस ओर गुरु दक्षिणा मांगने का गम्भीर आरोप लगाया है शुत्रो कि माने तो मुक्ति शर्मा झूँसी शाखा में अपनी शिष्या कंचन देवी जो कि पेशे से साध्वी है और कथा वाचक है उन्होंने सोशल मीडिया में अपनी आप बीती वीडियो के जरिये बताई की कई महीनों से मुक्ति शर्मा उंनसे महंगे महंगे कपडे, कुंटल कुंटल राशन की मांग करती रही है कई बार सामान देने के बाद परेशान होकर कंचन ने संगीत समिति की झूँसी शाखा में संगीत गायन सीखना छोड़ दिया उसके बाद मुक्ति शर्मा उन्हें प्रताड़ित करने लगी और गंदी गालियां देने लगीं और फिर से राशन ओर कपडे की मांग करने लगी जिससे ओर ज्यादा परेशान होकर कंचन ने झूंसी शाखा के प्रभारी से शिकायत किया ओर मोबाइल पर प्रताड़ित करने वाले मैसेज दिखाकर अपनी बात बताई साथ ही मुख्य शाखा के अधिकारियों से भी शिकायत किया और सारे मैसेज दिखाया इसके बाद विभाग ने अपने आला अधिकारी को इस बात की सूचना दिया तो मुख्य शाखा के सहायक निदेशक प्रभाकर दयाल, एव रजिस्ट्रार प्रदीप श्रीवास्तव ने कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए दो दिन बाद समिति में आनेको कहा और सचिव को इस प्रकरण से जुड़े मामले की जानकारी दी 2 दिन बाद जब झूँसी शाखा के समस्त स्टाफ और प्रताड़ित कंचन देवी मुख्य शाखा पहुची तो सचिव अरुण कुमार मुक्ति शर्मा के द्वारा किये गए कृत्य के लिए दंडित करने के बजाए उल्टा फरियादी कंचन देवी के साथ अभद्रता करते हुए भगा दिया और कहाँ राजनीति मत कीजिये इस तरह बातों से परेशान होकर कंचन ने सोशल मीडिया की मद्त लीं ओर न्याय की गुहाल लगाई है प्रयाग संगीत समिति के सचिव और शिक्षिका मुक्ति शर्मा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए अपनी बात कहीं है ओर मुक्ति शर्मा गुंडों से कॉल करवाकर धमकियां भी दिलवा रही है और प्रताड़ित कर रही है जिसकी सूचना कंचन ने झूँसी थाने में पत्र देकर सूचित किया है
