समदरिया स्कूल में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ समापन

प्रयागराज। सक्षम एवं हुडसा के संयुक्त तत्वावधान में दांदूपुर, नैनी स्थित समदरिया स्कूल में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर देर शाम रविवार को सम्पन्न हुआ।
शिविर के दौरान 620 लोगों का पंजीकरण एवं ओपीडी हुआ, जिनमें से 560 लाभार्थियों को निःशुल्क औषधि एवं चश्मे प्रदान किए गए। चाका सीएचसी के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों का दल दोनों दिन विविध प्रकार की औषधियों के साथ मुस्तैद मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएँ वितरित करता रहा।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. आर. बी. पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण और वंचित तबके के लोग अक्सर छोटी-छोटी बीमारियों की उपेक्षा कर देते हैं, जो आगे चलकर गंभीर रूप ले लेती हैं। ऐसे शिविर उन्हें समय पर उपचार और जागरूकता दोनों प्रदान करते हैं। सक्षम और हुडसा की यह पहल वास्तव में समाज के स्वास्थ्य संरक्षण में महत्त्वपूर्ण योगदान है।
अध्यक्षता कर रहे सक्षम काशी प्रान्त के सचिव प्रयागदत्त तिवारी ने कहा कि समाज की भलाई केवल सरकार या संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर व्यक्ति को इसमें भागीदार बनना चाहिए। सक्षम और हुडसा ने मिलकर जो कार्य किया है, वह सामूहिक प्रयास से सकारात्मक बदलाव लाने का एक आदर्श उदाहरण है।
कार्यक्रम का संचालन हुडसा के सचिव डॉ. मणि शंकर द्विवेदी ने तथा आभार ज्ञापन डॉ धीरज अहूजा ने किया। इस अवसर पर राजेश कुमार,डॉ अचिंत्य मिश्र,डॉ मधुकराचार्य त्रिपाठी, डॉ अंबिका पाण्डेय, डॉ बबली द्विवेदी, एम पी सिंह, हरनाम सिंह, रावेंद्र सिंह, कल्पना मिश्रा , भगवत कुशवाहा, कादंबरी द्विवेदी, संगीता उपाध्याय विनोद पाण्डेय, रूपा चतुर्वेदी, अल्का मालवीया, राजेश मिश्र, विकास दादा, दीपांशु के अलावा सक्षम एवं हुडसा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
