प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर संपन्न हुई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश प्रयागराज की बैठक
अनेक प्रस्ताव हुए पारित

प्रयागराज। श्री कान्य कुब्ज बैश्य हलवाई धर्मशाला कीडगंज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज की बैठक कार्यवाहक अध्यक्ष बिपिन बिहारी लाल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में प्रदेश के पांच सूत्रीय एजेंडा पर विचार विमर्श किया गया । जिसमें जिला स्तरीय प्रेस स्थाई समिति की समीक्षा, जिला स्तरीय सम्मेलन पर विचार विमर्श एवं संवाददाता डायरी के प्रशासन पर चर्चा, पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर विचार विमर्श, पत्रकारों की दुर्घटना बीमा पर चर्चा के साथ अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से उठाए गए। जिस पर पत्रकारों के बीच विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के समीक्षा सदस्य सुधाकर मिश्रा भी मौजूद रहे। जिला प्रेस स्थाई समिति की बैठक में ग्रापए के महामंत्री दिगंबर प्रसाद त्रिपाठी द्वारा विस्तार से उठाई गई समस्याओं पर सभी प्रकार की जानकारी पत्रकारों के बीच दी गई है। इसी बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रतिनिधि त्रिपाठी ने तहसील स्तरीय प्रेस स्थाई समिति के गठन का सुझाव रखा है जिस पर जिला अधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने सहायक सूचना निदेशक इंद्रमणि पांडे को आवश्यक कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद केसरवानी के निर्देश में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बिपिन बिहारी लाल गुप्ता ने कहा कि प्रयागराज के जिला सम्मेलन में प्रदेश के चुनाव में निर्वाचित होने वाले प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही पत्रकारिता के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। श्री गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आज देश के अन्य सात प्रदेशों में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता की अगुवाई में संगठन निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है समाज की आवाज बनकर आमजन की समस्याओं को शासन और प्रशासन के बीच रखने का कार्य ग्रापए के पत्रकार कर रहे हैं। इस अवसर पर सर्वश्री राम सजीवन मिश्र ,बंसीलाल सिंह ,शोमनाथ कुशवाहा ,शिवनारायण त्रिपाठी ,खेमराज सिंह ,मोहम्मद अली भैय्यन ,शेष जी श्रीवास्तव ,लालचंद पटेल, दिलीप चतुर्वेदी ,प्रमोद बाबू झा ,रामबाबू पटेल ,जितेंद्र शुक्ला ,हसीन मुस्ताक ,पूनम चौरसिया ,अर्जुन लाल गुप्ता ,अखिलेश यादव ,सुनील कुमार यादव, महेंद्र कुमार गुप्ता ,छेदीलाल साहू ,महेंद्र पांडे,नियाज अहमद, पवन जी श्रीवास्तव ,अरविंद सिंह सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रदेश से आए प्रांतीय सदस्य सुधाकर मिश्रा ने तथा अध्यक्षता कार्यवाहक जिलाअध्यक्ष बिपिन बिहारी लाल गुप्ता ने किया। बैठक के अंत में ग्रापए के सदस्य रहे पत्रकार अमर बहादुर सिंह की मृत्योपरांत जानकारी होने पर सभी सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की गई। तत्पश्चात महामंत्री प्रयागराज दिगंबर त्रिपाठी द्वारा बैठक के समापन की घोषणा की गई।
