ठाकुर दलीप सिंह जी के निर्देशानुसार नामधारी संगत ने वार्षिक धार्मिक समागम को रोक, बाढ़ पीड़ितों की सेवा में हूऐ समर्पित

नामधारी प्रमुख ठाकुर दलीप सिंह की प्रेरणा से नामधारी संगत मानवता की सेवा के लिए लगातार प्रयासरत रहती है।
ठाकुर दलीप सिंह की प्रेरणा से पंजाब में आयोजित होने वाले वार्षिक नामधारी समागम को स्थगित कर दिया गया है। और नामधारी सिखों के जत्थों द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों में जाकर राशन-पानी पहुंचाने, घरों पर तिरपाल लगाने, लोगों को रहने का सहारा देने, इलाकों को रोगमुक्त बनाए रखने के लिए कीटनाशक छिड़काव करने जैसी सेवाएं और आर्थिक रूप से सेवा भी पूरी श्रद्धा और लगन से निभाई जा रही हैं।यह सेवा महद्दीपुर, डेरा बाबा नानक, मुहावा, गांव ठेठरके, कलानौर, कादीयान, आदिया, झिक्कियां, समरावां, समराला, बरीला, रामदास, गुरदासपुर जिले के विभिन्न गांवों और अमृतसर जिले में की जा रही है, जहाँ सूबा भगत सिंह नामधारी और उनका जत्था महद्दीपुर से बाबा हरजीत सिंह मुहावा वालों का जत्था, नामधारी नौजवान जत्था जिसमें सुरैन सिंह नामधारी, सुरिंदर सिंह कलानौर, प्रिंस, संता सिंह आदि की अगुवाई में नामधारी संगत सेवा के कार्य कर रही है।सूबा भगत सिंह महद्दीपुर वाले अपने आस-पास के इलाकों में जहाँ पीड़ित संगत की सेवा में लगे हैं, वहीं पशुओं के चारे और चिकित्सक सेवा का भी प्रबंध करवा रहे है।
