मम्फोर्डगंज की ऐतिहासिक जीत – माँ सरस्वती का भव्य स्वागत तय

प्रयागराज सरस्वती पार्क में चल रहे लंबे विवाद का अंत आखिरकार हो चुका है और यह धार्मिक संस्कृति की एक बड़ी विजय है। पुरानी टीम, जिसकी बागडोर युवा ऊर्जावान अध्यक्ष आकाश केसरवानी के हाथों में है, इस बार भी माँ का शानदार और भव्य स्वागत करेगी।
इस ऐतिहासिक समाधान का पूरा श्रेय वार्ड नंबर 41 के कर्मठ पार्षद श्री विश्वास रावत जी और जनप्रिय विधायक श्री हर्षवर्धन जी को जाता है, जिन्होंने अपनी तेज़ सोच, अद्भुत नेतृत्व और दूरदर्शिता से इस विवाद को समाप्त कर सभी माँ भक्तों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी।
मम्फोर्डगंज की जनता आप सब महान जनप्रतिनिधियों की आभारी है, जिन्होंने हमारी सनातन संस्कृति, धार्मिक परंपराओं और माँ सरस्वती की महिमा को सुरक्षित और समृद्ध बनाए रखने का अद्भुत कार्य किया।
साथ ही नज़दीकी पुलिस प्रशासन एवं कर्मठ कार्मिकों को भी हार्दिक धन्यवाद, जिनकी सतर्कता और सहयोग ने इस आयोजन को निर्बाध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सभी भक्तजन, परिवार सहित पधारें, माँ का आशीर्वाद लें और इस भव्य महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें।
