Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

ओबीएएससी “किकऑफ 2025” इंटर-हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न

ओबीएएससी “किकऑफ 2025” इंटर-हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न

 

प्रयागराज ओबीएएससी “किकऑफ 2025” इंटर-हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट, ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन सेंट जोसफ़्स कॉलेज द्वारा आयोजित, सफलतापूर्वक सम्पन्न

सेंट जोसफ़्स कॉलेज के ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन (OBA) द्वारा एक अनूठा फुटबॉल टूर्नामेंट “ओबीएएससी” आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न दशकों व बैचों के पूर्व छात्र उत्साहपूर्वक शामिल हुए। यह इंटर-हाउस टूर्नामेंट 31 अगस्त 2025 को प्रारम्भ हुआ।

इस पूरे टूर्नामेंट की संकल्पना ओबीए सचिव श्री पियूष टंडन द्वारा की गई थी, जिसमें टीमों के नाम उनके हाउस कलर्स से जुड़े हुए रखे गए- Golden Giants, Bleed Blue, Red Raiders और Global Greens। पूर्व छात्र अपने कॉलेज के समय जिन हाउस में थे, उन्हीं हाउस के रंगों के आधार पर उन्होंने भाग लिया।

फ़ाइनल मैच 21 सितम्बर को Bleed Blue और Global Greens के बीच खेला गया, जिसे Bleed Blue ने जीता। फ़ाइनल से पहले तीसरे स्थान का मुकाबला Golden Giants और Red Raiders के बीच हुआ, जिसे Golden Giants ने अपने नाम किया।

फ़ाइनल मैच से पूर्व दोनों टीमों का परिचय विशेष अतिथियों से कराया गया। मैच के उपरान्त विजेताओं को पुरस्कार विशिष्ट अतिथियों एवं स्पॉन्सर Force Motors के प्रतिनिधि द्वारा वितरित किए गए।

गोल्डन बूट पुरस्कार Golden Giants के सकलेन एज़ाज़ को मिला।

गोल्डन ग्लव्स का सम्मान Golden Giants के साकेत देवड़ा को दिया गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट Bleed Blue के अमित सिंह घोषित हुए। फेयर प्ले अवॉर्ड टीम Red Raiders को मिला।

वर्ष 1976 बैच के श्री शंकर चटर्जी को “मैदान पर सबसे वरिष्ठ खिलाडी” का विशेष सम्मान दिया गया।

कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट पूर्व छात्र एवं ओबीए के सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा, समीर द्वादश श्रेणी, डा राकेश राज, मनीष मेहरोत्रा, डॉ. ओमर हसन, संजीव चंदा, अक्षत कपूर, आदि शामिल थे।

कार्यक्रम का संचालन  मनीष मेहरोत्रा ने किया, जबकि ओबीए सचिव पियूष टंडन ने पुरस्कारों की घोषणा की एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने विशेष रूप से आयोजन समिति की टीम की सराहना की। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्यों-श्री अंकित देवड़ा, श्री उसामा सिद्दीकी, श्री संजीव चंदा, श्री अक्षत कपूर को विशेष प्रशंसा प्रदान की गई।

यह आयोजन Force Motors द्वारा प्रायोजित किया गया, जिसका प्रतिनिधित्व अनुज गुप्ता (कॉलेज के पूर्व छात्र) ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *