Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

रानी रेवती देवी विद्यालय संकुल स्तरीय प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेले में 23 स्वर्ण पदक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहा

 

रानी रेवती देवी विद्यालय संकुल स्तरीय प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेले में 23 स्वर्ण पदक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहा

 

प्रयागराज  विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर प्रयागराज के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के नेतृत्व में विद्यालय के भैया/ बहनों ने रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर प्रयागराज में आयोजित संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेले में विज्ञान विषय के अन्तर्गत आने वाले प्रयोग, पत्र प्रस्तुति, प्रदर्श एवं प्रश्न मंच में 23 स्वर्ण पदक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहा l उक्त प्रतियोगिता में विजयी भैया/ बहनों को प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने वंदना सभा में प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में माधव संकुल के आठ विद्यालयों से लगभग 200 भैया/ बहनों ने भाग लिया था l जिसमें 42 भैया/ बहनों एवं 1आचार्या दीदी का चयन प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो कि 26, 27 एवं 28 सितंबर को सरस्वती विद्या मंदिर ,अमेठी में संपन्न होगा l प्रतियोगिता में निर्णय के लिए प्रयागराज के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत विज्ञान के शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था l
प्रतियोगिता में सभी प्रथम स्थान प्राप्त भैया/ बहनों की सूची विषयवार इस प्रकार है –
*प्रश्न मंच शिशु वर्ग-* अधीप राय, वात्सल्य नागर,अपर्णा सिंह
*प्रदर्श शिशु वर्ग-*
प्राथमिक चिकित्सा- पंखुड़ी
पर्यावरण- नंदिनी
नवाचारित- अभि यादव
*प्रदर्श बाल वर्ग-*
नवाचारित- आदित्य जायसवाल
*प्रदर्श किशोर वर्ग-*
जल प्रदूषण के नियंत्रण- नैतिक तिवारी
सम्वेदकों पर आधारित- विशिष्ट गुप्ता
नवाचारित- शौर्य कुशवाहा
*प्रदर्श तरुण वर्ग-*
विद्युत चुंबकीय प्रेरण- वैभव यादव
विद्युत रसायन- नमन वर्मा
जैव प्रौद्योगिकी- तरुमस योगेंद्र
सम्वेदकों पर आधारित- श्लोक त्रिपाठी
नवाचारित- सूर्य प्रकाश
*प्रयोग बाल वर्ग-*
तत्सत त्रिपाठी
*प्रयोग तरुण वर्ग-*
आदर्श गिरि (भौतिक विज्ञान)
रोहित कुमार यादव(रसायन विज्ञान) धीरज सिंह (जीव विज्ञान)
*पत्र प्रस्तुति शिशु वर्ग-*
विश्वांग चौधरी
*पत्र प्रस्तुति किशोर वर्ग-*
मेघा श्रीवतास्तव
*पत्र प्रस्तुति तरुण वर्ग-*
निशांत सिंह
*पत्र प्रस्तुति आचार्य-*
पूजा मिश्रा
उक्त प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में विज्ञान प्रमुख शिव नारायण सिंह के साथ-साथ वकील प्रसाद, वंशराज सिंह, सचिन सिंह परिहार, विद्यासागर गुप्त, सत्य प्रकाश पाण्डेय, लक्ष्मी सिंह, गिरीश पाण्डेय, अन्नू मौर्या, निधि राय, अंशुमान मिश्रा, हिमांशु राय, सत्येंद्र चौबे एवं सुशील पाल सहित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा l इस अवसर पर माधव संकुल के समस्त प्रधानाचार्य, आचार्य बंधु एवं भगिनी उपस्थित रहे l धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *