Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

डॉ. प्रीति हॉस्पिटल झुंसी में 20 विद्यालयों की 200 बालिकाओं का निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण

डॉ. प्रीति हॉस्पिटल झुंसी में 20 विद्यालयों की 200 बालिकाओं का निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण

प्रयागराज। बेटियों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए डॉ. प्रीति हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर, झूंसी में सर्वाइकल कैंसर (एचपीवी) वैक्सीनेशन कैम्प का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत 20 विद्यालयों से आई लगभग 200 बालिकाओं का निःशुल्क टीकाकरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री दीपक पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी, तथा अतिरिक्त निदेशक डॉ. गुलाब चंद्र की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर कैंसर प्रोटेक्शन एंड अवेयरनेस एसोसिएशन, मुंबई की विशेषज्ञ टीम ने भी भाग लिया और उपस्थित जनसमूह को सर्वाइकल कैंसर से जुड़े खतरों, बचाव के उपायों तथा एचपीवी टीकाकरण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में मृत्यु का एक प्रमुख कारण है, जबकि समय पर लगाया गया एचपीवी टीका इस बीमारी से जीवनभर सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि 9 से 20 वर्ष की आयु की बालिकाओं के लिए यह टीका अत्यंत आवश्यक है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को इस घातक रोग से बचाया जा सकता है।

माननीय विधायक श्री दीपक पटेल ने अपने संबोधन में डॉ. प्रीति त्रिपाठी के समाजहित में किए जा रहे प्रयासों की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहलें न केवल स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी देती हैं, बल्कि समाज में जागरूकता का संदेश भी फैलाती हैं।

हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अमित त्रिपाठी ने पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन किया और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डॉ. प्रीति हॉस्पिटल समय-समय पर इसी प्रकार के जनहितकारी स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा, ताकि समाज की अधिकतम बालिकाएँ और महिलाएँ लाभान्वित हो सकें।

इस अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 के रोटेरियन पंकज जैन को भी विशेष धन्यवाद दिया गया, जिन्होंने इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। पिंटू दुबे ,डॉ गिरीश पांडे , मंदीप श्रीवास्तव, अमरेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे

कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं और उनके अभिभावकों ने डॉ. प्रीति हॉस्पिटल की इस पहल को एक प्रेरणादायी कदम बताते हुए प्रशंसा की और कहा कि इससे बेटियों का भविष्य अधिक सुरक्षित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *