Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्रा वंशिका पाण्डेय ने संभाला जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज का चार्ज

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्रा वंशिका पाण्डेय ने संभाला जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज का चार्ज

 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मा०मुख्यमंत्री जी द्वारा बालिकाओ की सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता में रखते हुये शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर मिशन शक्ति के पाचवें चरण का शुभारम्भ किया गया है। शासन की मंशा के अनुरुप जनपद प्रयागराज की बालिकाओ में आत्मगौरव का बोध कराने एवं प्रगतिशील भविष्य के लिये माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अंन्तर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक पी०एन०सिह ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज प्रयागराज की छात्रा वंशिका पाण्डेय को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज की कुर्सी पर बैठाते हुये एक दिन का डीआईओएस बनाया। कुर्सी पर बैठने के बाद छात्रा वंशिका पाण्डेय ने एक संवाद में बताया कि उ०प्र० के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित यह अभियान मिशन शक्ति बालिकाओं के जीवन ग्रन्थ के नये अध्याय लिखेगा। मिशन शक्ति के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे है यह आयोजन / गतिविधियां छात्राओ में अन्तर्निहित क्षमताओ को उद्बुद्ध करेगीं। इस अभियान के द्वारा बालिकायें किसी भी समस्या का समाधान कर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के शिखर पर अवश्य पहुंचेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पी०एन०सिह ने मुझे अपनी कुर्सी पर बैठाया तो ऐसा लगा कि पढ़ लिख कर हम बेटियां किसी भी कार्य को करने में पूरी तरह सक्षम होगे। समाज व देश के लिये हम बेटियों का योगदान मेंरे भाइयो से किसी भी तरह कम नही होगा। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों/ प्रधानाचार्यों / शिक्षक/शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम को अभूतपूर्व बताते हुये इसकी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *