Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

प्रयागराज में होटल एसोसिएशन कस्टमर मीट का सफल आयोजन

 

प्रयागराज में होटल एसोसिएशन कस्टमर मीट का सफल आयोजन

 

प्रयागराज के प्रतिष्ठित El Chico में होटल व्यवसायियों के लिए एक विशेष कस्टमर मीट का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन किरलोस्कर, जेकसन एवं प्रयागराज के अधिकृत डीलर पंजाब डीज़ल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री हरजिंदर सिंह अध्यक्ष प्रयागराज होटल्स एंड रेस्टोरेंट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन व पंजाब डीज़ल के श्री आकाश पूरी के स्वागत भाषण से हुआ। तत्पश्चात जेकसन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री अनिल गौतम ने कंपनी की यात्रा, उपलब्धियों तथा उत्पाद श्रृंखला पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि किरलोस्कर जनसेट आज सभी सेगमेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और प्रयागराज के कई प्रमुख होटल पहले से ही किरलोस्कर जनसेट का सफलतापूर्वक उपयोग कर रहे हैं।

किरलोस्कर की ओर से नॉर्थ इंडिया के लो, मीडियम एवं हाई हॉर्स पावर प्रमुख श्री अभिषेक कटौच एवं श्री नितिन पुलयानी ने होटल व्यवसायियों को कंपनी के अत्याधुनिक उत्पादों एवं समाधान के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण किरलोस्कर की नई ऑप्टिप्राइम सीरीज़ का प्रदर्शन रहा। नवीनतम तकनीक से सुसज्जित यह जनसेट एक ही एन्क्लोज़र में दो यूनिट उपलब्ध कराता है, जो लोड-आधारित संचालन के साथ ईंधन की महत्वपूर्ण बचत सुनिश्चित करता है। उपस्थित सभी अतिथियों ने इस इनोवेटिव उत्पाद की सराहना की।

इस अवसर पर किरलोस्कर से श्री संतोष झा एवं श्री अरुणेश तथा जेकसन से श्री संजय शर्मा एवं श्री अमरनाथ शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर पंजाब डीज़ल के श्री विशाल पूरी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। शगुन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *