Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

भव्यता से निकला महंत बाबा हाथी राम पजावा रामलीला कमेटी का रामदल

भव्यता से निकला महंत बाबा हाथी राम पजावा रामलीला कमेटी का रामदल

 

शीश झुकाओ राम गुन गाओ ।
।बोलो जय विष्णु के अवतारी।
‌ *रामजी की निकली सवारी*

 

*प्रभु राम का दर्शन पाकर*
* *प्रफुल्लित हुए नर नारी*

प्रयागराज रामनवमी के शुभ अवसर पर घास सटटी से राम दल निकाला गया धार्मिक ध्वज पताका बैंड पार्टी डीजे रोड लाइट कलात्मक मनमोहक चौकिया शामिल थी।
सबसे पहले भगवान जी की पूजा अर्चना की गई आरती उतारी गई चांदी के बने हुए हौदे पर विराजमान किया गया महापौर गणेश केसरवानी सांसद उज्जवल रमण सिंह कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी प्रवीण पटेल विधायक दर्जनों पार्षद ने आरती की शोभा यात्रा प्रारंभ किया गया दर्जन भर चौकिया अपने प्रदर्शन दिख रही थी अहिल्या का उद्धार सीता हरण तड़का वध राधा कृष्ण शेषनाग लंका दहन सीता का स्वयंवर राम विवाह राम रावत युद्ध सुग्रीव बाली युद्ध राम दरबार व शिव तांडव आदि चौकिया शामिल थी भक्त जन उनके प्रदर्शन को देखकर भाव विभोर हो रहे थे हाथी पर सवार भगवान राम को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे साक्षात प्रभु राम भक्तों को दर्शन देने के लिए स्वयं चले आ रहे हैं। नखास कोहना तिरंगा तिराहे पर आरती की गई शिवम केसरवानी ओमप्रकाश अग्रहरी शुभम केशरवानी विनोद केसरवानी ओम प्रकाश अग्रहरि राकेश केसरवानी राकेश अग्रवाल श्याम चंद्र केसरवानी कृष्ण गुप्ता राजकिशोर अग्रहरि रामचंद्र गुप्ता शिव शंकर गुप्ता संजय केसरवानी अनिल केसरवानी राम केसरवानी ऋषभ अग्रहरि अनुभव केसरवानी संजय केसरवानी विपिन अग्रहरि अकरम शगुन आदि आरती में उपस्थित थे।
खुल्दाबाद के थाना इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा कोतवाली क्षेत्र एसीपी रवि कुमार गुप्ता कोतवाली इंचार्ज संजय राय शाहगंज थाना इंचार्ज कपिल कुमार चहल अतर सुईया थाना इंचार्ज संजय द्विवेदी ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में पूरी रात लगे हुए थे उच्च पदाधिकारी कोतवाली और कंट्रोल रूम से सीसी कैमरे के द्वारा निगरानी कर रहे थे एल आई यू की टीम बाज की तरह पूरे मेले में निगाहें जमाऐ हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *