साइमंड्स स्पोर्ट्स एरीना का हुआ भव्य उद्घाटन

रिपोर्ट शिव जी मालवीय
प्रयागराज
शहर की सुप्रसिद्ध खेल उपकरण निर्माता कंपनी “साइमंड्स” ने अपनी नई महत्वाकांक्षी परियोजना “साइमंड्स स्पोर्ट्स एरीना” का शुभारंभ किया। लंबे समय से निष्क्रिय पड़ी साइमंड्स की गतिविधियाँ अब एक नई सोच और ऊर्जा के साथ पुनः आरंभ हुई हैं। इस एरीना के माध्यम से खेल प्रेमियों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ प्रदान करने का संकल्प लिया गया है।
इस विशाल इंडोर स्टेडियम को आधुनिक तकनीक और आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। यहाँ खेल प्रेमी फुटबॉल, क्रिकेट, बॉक्स क्रिकेट आदि का भरपूर आनंद उठा सकेंगे। विशेष रूप से बनाए गए कृत्रिम टर्फ से खिलाड़ी किसी भी मौसम में खेलों का लुत्फ उठा पाएंगे।
मुख्य अतिथि पूर्व आयुक्त बादल चटर्जी जो स्वयं एक धुरंधर हॉकी और फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं तथा वर्तमान में इलाहाबाद फुटबॉल अकादमी के अध्यक्ष हैं, इस पहल की सराहना की और कहा कि प्रयागराज जैसे नगर में इस प्रकार की सुविधाओं की कमी वर्षों से महसूस की जा रही थी। उन्होंने साइमंड्स के इस प्रयास की सफलता की शुभकामनाएँ दीं।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित बनर्जी ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए बताया कि आने वाले समय में क्रिकेट, टेबल टेनिस, बैडमिंटन आदि की कोचिंग एवं प्रशिक्षण सुविधाएँ भी एरीना में उपलब्ध कराई जाएँगी। साथ ही कंपनी द्वारा क्रिकेट से संबंधित सभी प्रकार के उपकरण – बॉलिंग मशीन, सीमेंट व टर्फ पिच, इंडोर-कवर्ड स्टेडियम जैसी सुविधाएँ भी प्रदान की जाएँगी, जिससे बरसात के समय भी खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे।
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देने हेतु किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की और विश्वास जताया कि “साइमंड्स स्पोर्ट्स एरीना” प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए खेल उत्कृष्टता का नया केंद्र बनेगा।
इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य अतिथि एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे और इस नई पहल का स्वागत किया।
