दुर्गापूजा पर गरबा-डांडिया का धमाल

अरैल मोड़, नैनी स्थित रुद्रा आकृति अपार्टमेंट में नवमी के दिन गरबा-डांडिया का भव्य आयोजन किया गया जिसमे रुद्रा वासियों ने जमकर धमाल मचाया! आयोजन दुर्गा पंडाल में किया गया जो देर रात तक चलता रहा! इस अवसर पर जोगेश सेठी, रति सेठी, पूजा सेंगर, शैलेंद्र सेंगर, राजीव शुक्ल, उमा शुक्ल, कौशलेंद्र रावत, राजेश सागर, राकेश जायसवाल, दीपिका गुप्ता आदि ने मातारानी के दरबार में प्रस्तुति की! श्री जोगेश सेठी ने बताया कि इस पर्व का आयोजन प्रतिवर्ष उल्लास से मनाया जाता हैं!
