लाबी प्रयागराज में संरक्षा पाठशाला आयोजित

प्रयागराज
उत्तर मध्य रेलवे संरक्षित संचालन हेतु प्रतिबद्ध हैं इस कड़ी में लाबी प्रयागराज में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संरक्षा पाठशाला का आयोजन किया गया ।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी उ.म.रे. प्रयागराज रहे संगोष्ठी में सहायक मण्डल बिजली इंजीनियर परि. के साथ 60 मुख्य लोको निरीक्षकों ने भाग लिया संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी उ.म.रे. प्रयागराज जे.सी.एस. बोरा ने मुख्य लोको निरीक्षकों से संवाद करते हुए संरक्षित संचालन एवं दुर्घटना मुक्त संचालन हेतु मुख्य लोको निरीक्षकों से लाइन पर आने वाली समस्याओं के बारे में वृहद् चर्चा की तथा उन सभी समस्याओं का हल निकाल कर रनिंग कर्मियों की मदद को प्रोत्साहित किया, मुख्य अतिथि ने पीपीटी के माध्यम से मुख्य लोको निरीक्षकों को रनिंग कर्मियों का एक सच्चा गुरु बनने की प्रेणना एवं अपने कर्तव्य और ड्यूटी का जिम्मेदारी से निर्वहन करने की सलाह दी संवाद में
पीपीटी के माध्यम से बताते हुए मुख्य अतिथि ने मुख्य लोको निरीक्षकों को “WHO ARE YOU?” प्रश्न के माध्यम से यह समझाया कि वह अपनी मूलभूत जिम्मेदारी को समझते हुए ट्रेन के सुरक्षित संचालन में अग्रणी भूमिका निभायें साथ ही हाल ही में हुए संचालन त्रुटियों के बारे में स्पीड ग्राफी का मंथन करते हुए मुख्य अतिथि ने सभी मुख्य लोको निरीक्षकों को अपने नामित लोको पायलटो के कार्य दक्षता को और बेहतर करने पर विशेष जोर दिया | पूर्व में हुई घटनाओं पर वृहद् चर्चा एवं मंथन करते हुए सभी घटनाओं का क्रमवार अध्यन किया जिसमे हुए मानवीय भूल और भविष्य में ऐसा प्रकरण दोबारा न हो इस विषय पे चर्चा की गयी, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने मुख्य लोको निरीक्षकों अपने सभी नामित लोको पायलटों के वीक एरिया को इंगित करते हुए उन्हें काउंसिलिंग के माध्यम से बेहतर करने की सलाह दी एवं श्रीमद् भगवत गीता के श्लोक “”कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” अथार्त “आपका अधिकार केवल कर्म करने में है, फल पर नहीं” को उद्धरण करते हुए अपने भाषण को विराम दिया |
संगोष्ठी के संचालन कर्ता मुख्य क्रू नियंत्रक (सामान्य) वासुदेव पाण्डेय ने किया उन्होंने मुख्यालय के सभी लोको निरीक्षकों को संगोष्ठी में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया |
