100 से अधिक वीरांगनाओं की तलवार रास के साथ भव्य ‘तलवारशत्र पूजन’ 7 अक्टूबर को

रिपोर्ट उमा शंकर मिश्रा
जबलपुर
राजपूताना की शौर्यगाथाओं और संस्कृति को जीवंत करते हुए “तलवाराशत्र पूजन” का ग्रांड आयोजन 7 अक्टूबर 2025 को शौन एलेजे में दोपहर 3 बजे से बड़े धूमधाम से किया जाएगा।
हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्यक्रम में राजपूत समाज की परंपरा, शस्त्र पूजन और वीर रस से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां होंगी।
मुख्य आकर्षण रहेगा — 100 से अधिक वीरांगनाओं द्वारा एक साथ प्रस्तुत की जाने वाली तलवार रास, जो राजपूत नारी शक्ति और गौरव का अद्भुत प्रदर्शन होगी।
आयोजन में तलवार, राज, गुमर और ओपन गरबा जैसी झलकियां भी देखने को मिलेंगी।
यह आयोजन हमारी संस्कृति का प्रतीक होने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों को हमारी गौरवशाली धरोहर से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
आयोजक मंडल ने सभी राजपूत समाज के बंधुओं और परिवारों से आग्रह किया है कि वे इस भव्य आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संरक्षक मालाराकेश सिंह, सुजाता सिंह, विश्रान्ति सिंह,तनुश्री सिंह, अनसुईया सिंह, शोभा सिंह, दीपमाला सिंह,उमा सिंह, मोनिका सिंह
संस्थापक डॉ आराधना चौहान, सह संस्थापक प्रियंका कलचुरी, अल्पना परिहार डायरेक्टर्स सीमा सिंह, प्रिया सिंह सीमाजुग्गी, सुनीता सिंह, राजेश्वरी सिंह अर्चना सिंह नीलिमा सिंह,रंजना सिंह रत्ना सिंह अनुराधा सिंह, मोनिका सिंह,शेफाली सिंह उपस्थित रहीं.
