अग्रहरि समाज ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया एवं प्रतिभाशाली बच्चों बच्चों का किया सम्मानित

उजाला शिखर
प्रयागराज अग्रहरि समाज प्रयागराज द्वारा डॉ. के पी जायसवाल इण्टर कॉलेज मुट्ठी गंज में अग्रसेन जयंती समारोह में महाराजा अग्रसेन को समर्पित निःशुल्क चिकित्सा शिविर दवा वितरण किया और समाज के वरिष्ठ लोगों का अभिनंदन एवं प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मानित किया गया आयोजन जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में किया गया जिसका उद्घाटन महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्ज्वलित करके राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुप अग्रहरि ने किया, कार्यक्रम में सांसद कुँवर उज्जवल रमण सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में इस आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अग्रहरि समाज की यह मुहिम गरीब परिवारों के लिए अच्छी मुहिम है और सभी सामाजिक संगठनों को इससे प्रेरणा लेकर ऐसे छोटे छोटे शिविर लगाकर समाज को स्वस्थ बनाने के लिए आगे आना चाहिए
उद्घाटन करते हुए श्री विदुप अग्रहरि ने कहा कि जिस तरह से पर्यावरण नष्ट हो रहा है, प्रदूषण फैल रहा है उसी तरह नयी नयी बीमारियों का जन्म हो रहा, आम आदमी आए दिन किसी ना किसी बीमारी से जूझ रहा है इसलिए स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार जो गरीब आदमी से काफी दूर है इसलिए इसी तरह निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार शिविर लगाकर गरीबों की सेवा की जा सकती है, अग्रहरि समाज की प्रयागराज इकाई के अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में ऐसे आयोजन अक्सर किए जा रहे हैं यह प्रशंसनीय है, अतिथियों का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य समस्याओं पर आए दिन लोगों को जूझते देखा है इसलिए उनके लिए ऐसे शिविर के माध्यम से समाज की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त करता हूँ जिसमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुप अग्रहरि का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहता है, शिविर में सभी धर्म व जाति के सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व दवाओं का निःशुल्क वितरण के साथ ही समाज सेवा में संलग्न लोगों को सम्मानित भी किया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक सुनील अग्रहरि प्रमोद अग्रहरि राम रामसखा शंकर लाल गुलाब अग्रहरि मनीष सतीश केसरवानी शिवकुमार वैश्य अजय सुनील विकास अग्रहरि साक्षी खुशबू सोनी बबीता रानी दुर्गा प्रसाद गुप्ता लव कुश अमित राम जी केसरवानी आदि प्रमुख लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किया
