Thursday, November 13Ujala LIve News
Shadow

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में रानी रेवती देवी से निकला पथ संचलन

Ujala Live

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में रानी रेवती देवी से निकला पथ संचलन

 

निर्भरता हमारी विवशता नहीं है हम अपना कार्य करने में साक्षम है- विभाग प्रचारक सुबंधु जी

प्रयागराज  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रयाग दक्षिण भाग के न्याय नगर की रानी रेवती देवी बस्ती का संचलन रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के प्रागण से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष एवं विजयदशमी कार्यक्रम के उपलक्ष्य में न्याय नगर के स्वयंसेवकों का लगभग 4 किलोमीटर का पथ संचलन विद्यालय से प्रारंभ होकर राजापुर मार्केट, हनुमान मंदिर सर्कुलर रोड गंगानगर एवं वहां से गली नंबर 1 एवं पुनः हनुमान मंदिर से होता हुआ विद्यालय में आकर समाप्त हुआ l पथ संचलन में लगभग 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक सुबंधु जी एवं विशिष्ट अतिथि दक्षिण भाग के सहसंघ चालक एम.एस. बाजवा एवं प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय रहे l
पथ संचलन के पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक सुबंधु जी एवं विशिष्ट अतिथि एम.एस. बाजवा ने परम पूज्य हेडगेवर जी परम पूज्य गुरु जी एवं भगवान श्री रामचंद्र जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया l ध्वज स्थापना के पश्चात विद्यालय के आचार्य दिनेश कुमार शुक्ला ने अमृत वचन एवं विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने एकल गीत “विश्व मंगल साधना के हम हैं मौन पुजारी” प्रस्तुत किया l उन्होंने कार्यक्रम के पूर्व “चरैवेति चरैवेति यही तो मंत्र है अपना” एवं “संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो” गीतों की भी प्रस्तुति दी l तत्पश्चात मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक सुबंधु जी ने अपने बौद्धिक में कहा कि आत्‍म निर्भर बनने और वैश्विक एकता के पक्षधर होने के नाते हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि निर्भरता हमारी विवशता नहीं है और हम अपनी इच्‍छानुसार कार्य करने में सक्षम हैं। स्‍वदेशी और स्‍वावलम्‍बन का कोई विकल्‍प नहीं है, उन्होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि इस शताब्‍दी वर्ष के दौरान संघ यह सुनिश्चित करेगा कि व्‍यक्तित्‍व निर्माण का कार्य पूरे देश में किया जाएगा। पंच परिवर्तन कार्यक्रम का उद्देश्‍य स्‍वयंसेवकों के क्रियाकलापों के माध्‍यम से समाज के सभी वर्गों द्वारा सामाजिक आचार में सतत परिवर्तन लाना है। उन्होंने पंच प्रण के अंतर्गत सामाजिक समरसता, स्वदेशी, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण एवं नागरिक कर्तव्यों के बारे में भी विस्तार से बताया l
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से न्याय नगर के नगर संघ चालक उदय प्रकाश जी, नगर कार्यवाह श्याम नारायण राय. शारीरिक प्रमुख वीरेंद्र जी, मुख्य शिक्षक अजय जी, नगर संपर्क प्रमुख सुशील जी, नगर बौद्धिक प्रमुख बांके बिहारी पाण्डेय, प्रयाग दक्षिण के अपार्टमेंट प्रमुख मनीष जी एवं नगर प्रचार प्रमुख कामेश्वर मिश्रा (मनोज), विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री प्रभुतिकांत साहित भारी संख्या में स्वयं सेवक अपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें