कांग्रेसियों ने की हंडिया खास रेलवे स्टेशन पर सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग।
हंडिया प्रयागराज। मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी श्री रामाश्रय पांडे को कांग्रेश जनों ने एक ज्ञापन पत्र सौंपा जिसमें जिसमें हंडिया खास रेलवे स्टेशन पर सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। ज्ञातव्य है कि चौरी चौरा एक्सप्रेस एवं जनसाधारण एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन के अतिरिक्त किसी एक्सप्रेस में ट्रेन का ठहराव हंडिया खास रेलवे स्टेशन पर नहीं है ज्ञापन में जिन जिन प्रमुख प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की जिसमें विभूति एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, रांची कुर्ला एक्सप्रेस, ज्ञान गंगा एक्सप्रेस, लिक्षवी एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित कराने की मांग की गई है। उल्लेखनीय तथ्य यह है कि आमान परिवर्तन के पूर्व हंडिया खास रेलवे स्टेशन पर सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सुनिश्चित था परंतु आमान परिवर्तन के बाद मात्र चौरी चौरा एक्सप्रेस एवं जनसाधारण एक्सप्रेस का ही ठहराव सुनिश्चित किया गया जिससे क्षेत्र की जनता को दूरदराज ट्रेन पकड़ने हेतु जाना पड़ता है। हंडिया में टिकट बुकिंग में आरक्षण केंद्र स्थापित किए जाने की भी मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित ओम प्रकाश तिवारी ने की। उक्त अवसर पर श्री दयाराम मिश्र, शिवचंद बिंद, श्री महेंद्र प्रताप सिंह, श्री लवकुश मिश्र, महेश शुक्ल, श्रीकांत तिवारी, श्रीकांत दुबे इत्यादि प्रमुख रहे।