गांधी भवन में 2 अगस्त को होगी अपना दल (एस) की मासिक बैठक
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में 2 अगस्त को गांधी भवन में पार्टी की मासिक बैठक आयोजित की गई है। बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण चर्चा एवं संगठन से संबंधित घोषणाएं की जाएंगी। इसके अलावा अन्य दलों के कई महत्वपूर्ण नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी जाएगी।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि 2 अगस्त को दिन में एक बजे लखनऊ के गांधी भवन में पार्टी की मासिक बैठक आयोजित की गई है। बैठक में हमारी नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल, विधायक दल के नेता श्री रामनिवास वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार पाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री ओपी कटियार सहित पार्टी के समस्त निवर्तमान राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष शामिल होंगे।
बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पटेल आवश्यक निर्देश देंगी एवं संगठन के विस्तार से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की जाएंगी। इस अवसर पर अन्य दलों से आने वाले कई वरिष्ठ नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी जाएगी।
