इंद्रेश दुबे वाराणसी विकास प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता नियुक्त

प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता इंद्रेश दुबे को वाराणसी विकास प्राधिकरण ने मुकदमों की पैरवी के लिए अपने अधिवक्ता पैनल में शामिल किया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के अनुमोदन पर प्रभारी अधिकारी विधि की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। पत्र के मुताबिक पैनल अधिवक्ता इंद्रेश दुबे प्राधिकरण के खिलाफ उच्च न्यायालय में दाखिल होने वाले मुकदमों की पैरवी करेंगे। इंद्रेश दुबे को बधाई देने वालों में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कमल देव पांडेय, राजेश शुक्ला, मुकेश पाण्डेय, अजित द्विवेदी, पुष्कर मिश्रा, रजनीश द्विवेदी, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, नागेंद्र त्रिपाठी, जवाहर दुबे, अवनीश शुक्ला, रजनीश मिश्रा, सूर्य प्रकाश पाठक आदि ने बधाई दी है।
