सर्वसमाज के चहेते नेता बनवारीलाल शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि शुक्रवार को

मचकुंड रोड स्थित परशुराम धर्मशाला में रक्तदान शिविर के साथ होगी श्रद्धांजलि सभा
धौलपुर । विधानसभा क्षेत्र से कई बार के विधायक और राजस्थान सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय बनवारीलाल शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन धौलपुर जिले के सर्व समाज द्वारा मचकुंड रोड स्थित परशुराम सेवा सदन में दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को किया जा रहा है।
जिसमें सर्वसमाज की ओर से पूर्व मंत्री स्व.बनवारीलाल शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे।
बनवारी लाल शर्मा की पुत्रवधू एवं भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा ने बताया कि उनके ससुर पूर्व मंत्री बनवारीलाल शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मचकुंड रोड स्थित परशुराम धर्मशाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रद्धांजलि सभा के साथ साथ रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा।
रक्तदान का समय प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक रहेगा जबकि श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच किया जाएगा।
जिसमें धौलपुर भरतपुर करौली सवाई माधोपुर डीग जिले के साथ साथ सीमावर्ती मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश से गणमान्य लोगों और आमजन के शामिल होने की संभावना है।
