दहेज प्रताडना के मामले में आरोपी भाई व बहिन परिवादिया का पति व ननद को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट… उत्तम दीक्षित
आरोपीगण पीडिता की शादी के वाद से ही पीडिता को दहेज के लिये कर रहे थे प्रताडित।
परिवादिया के साथ उसकी ननद ने दहेज के लिए की थी मारपीट जिसका वीडियो परिवादिया के पास मौजूद।
धौलपुर । मुल्जिम रविन्द्रकुमार को पुलिस टीम द्वारा नई दिल्ली से दस्तयाव कर लाते समय रास्ते में होटल पर खाना खाते समय मुल्जिम रविन्द्र कुमार द्वारा पुलिस हिरासत से भागने का किया प्रयास जिसे पुलिस टीम द्वारा 2 घण्टे की कडी मशक्कत के वाद तलाश कर लिया गया हिरासत में। पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रैन्ज भरतपुर कैलाशचन्द्र विश्नोई भा.पु.से. व पुलिस अधीक्षक जिला धौलपुर विकास सांगवान भा.पु.से. के निर्देशन व मनोज शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला धौलपुर तथा राजेश शर्मा आरपीएस सीओ वृत्त मनिया के निकटतम सुपरवीजन में मन थानाधिकारी रामकिशन यादव पु.नि. के नेतृत्व में दहेज प्रताडना के मामले में दो मुल्जिम भाई व बहिन सविता व रविन्द्रसिहं को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण:-
दिनाकं 08.09.2025 को एक तहरीर थाना हाजा पर उपस्थित होकर परिवादिया पेश की कि प्रार्थिया की शादी दिनाकं 18.04.2018 को रविन्द्र पुत्र बाबूलाल जाति बघेल निवासी नंदगंमा रोड बघेल कोलोनी पिनाहट के साथ सम्पन्न हुई थी। प्रार्थिया की शादी में नकदी, सोने चांदी के जेवरात व अन्य घरेलू सामान दिया था लेकिन मुल्जिमान रविन्द्रसिहं, बाबूलाल, तथा सास मुन्नीदेवी व ननद सविता इतने दहेज से खुश नहीं हुए थे और दहेज में 5 लाख तथा चार पहिया की गाड़ी मांग करने लगे। मुल्जिमान दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर प्रार्थिया के साथ मारपीट व खाना न देना व शारीरिक रूप व मानसिक रूप से प्रताडित करने लगे। उक्त मुल्जिमानों ने प्रार्थिया को दहेज की मांग पूरी नही होने पर लाठी डण्डों से मारपीट घर से निकाल दिया है। आदि पर थाना हाजा पर प्रकरण धारा 85,316(2),115(2)126(2) बीएनएस में पंजीबद्ध कर अनुसन्धान मन थानाधिकारी रामकिशन यादव पु.नि. द्वारा किया गया। परिवादिया के साथ उसके पति रविन्द्रकुमार व ननद श्रीमती सविता द्वारा दहेज ना लाने पर मारपीट की गई जिससे परिवादिया के शरीर पर चोट आई मारपीट का वीडियो परिवादिया के पास मौजूद है। प्रकरण हाजा में आरोपी परिवादिया के पति रविन्द्रकुमार को अनुसन्धान हेतु कई वार थाना पर तलब किया गया लेकिन थाना पर उपस्थित नही आया। जिसकी जानकारी की गई तो आरोपी रविन्द्रकुमार का कपासहेडा टोल प्लाजा नई दिल्ली पर नौकरी करना पता चला। जिसकी तलाश वावत थाना हाजा से मुकेशकुमार एचसी 217 मय टीम को कपासहेडा टोल प्लाजा नई दिल्ली भेजा गया। जहां आरोपी रविन्द्रकुमार टोल पर नौकरी करता था तलाश की तो आरोपी रविन्द्रसिहं मौजूद मिला। आरोपी रविन्द्रकुमार को कापासहेडा टोल प्लाजा नई दिल्ली से दस्तयाव कर पुलिस टीम साथ लेकर पलवल की तरफ से वापिस आ रहे थे तो रास्ते में करीब 09.00 पीएम पर चौधरी ढाबा पलवल के पास खाना खाने रूके आरोपी को भी खाना खिलाया तथा पुलिस टीम ने खाना खाया जैसे ही आरोपी एक खिडकी के पास हाथ धोने के लिए गया तो एक दम खिडकी से बाहर पेड की टहनी को पकडकर नीचे कूद गया और रात्रि का फायदा उठाकर खेतों की तरफ गिरता पडता भाग निकला व खेतों में
खडी धान की फसल में छिप गया जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया व करीब 2 घण्टे की कढी मशक्कत के वाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी रविन्द्रसिहं को पकडा व दस्तयाव किया जाकर थाना पर लाए। चौधरी ढाबा के मालिक राजसिहं गहलोत को घटना का पूरा वाक्या मालूम है। परिवादीया के साथ दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने में सामिल परिवादिया की ननद सविता को पिनाहट से दस्तयाव किया जाकर श्रीमती सविता पत्नी देवेश पुत्री बाबूलाल जाति बघेल उम्र 31 साल निवासी गांव कौलारा थाना डौकी हाल बघेल कोलोनी पिनाहट थाना पिनाहट जिला आगरा यूपी व रविन्द्र कुमार पुत्र बाबूराम जाति बघेल उम्र 27 साल निवासी बघेल कोलोनी पिनाहट थाना पिनाहट जिला आगरा यूपी के विरूद्ध जुर्म धारा 85,316(2), 115 (2) 126 (2) बीएनएस का प्रमाणित पाया जाने पर वाद अनुसन्धान गिरफ्तार किया गया है। जिनको पेश न्यायालय किया जा रहा है।
