जबलपुर में होगा ‘क्विज़एबल्ड 2025’ का मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय फाइनल
दिव्यांग बच्चों की बौद्धिक प्रतिभा को मिलेगा मंच

जबलपुर।
सेवा-इन-एक्शन एवं स्पेशल ओलंपिक्स भारत, मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में “क्विज़एबल्ड (Quizabled)” के 11वें संस्करण का मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय फाइनल आगामी 25 अक्टूबर 2025 को स्पोर्ट्स क्लब ऑफ जबलपुर (बिलहरी, विशाल दत्त पेट्रोल पंप के पास) में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन प्रातः 8:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक चलेगा।
क्विज़एबल्ड एक अनोखा राष्ट्रीय ज्ञान मंच है, जो दिव्यांग बच्चों और युवाओं को अपनी बौद्धिक क्षमताओं एवं ज्ञान को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। वर्ष 2016 में सेवा-इन-एक्शन और एलटीआई माइंडट्री फाउंडेशन के सहयोग से प्रारंभ हुई यह पहल अब अपने 11वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। अब तक यह आयोजन देशभर के 1300 से अधिक विद्यालयों और 12,000 से अधिक प्रतिभागियों तक पहुँच चुका है।
यह पहल अब एक स्वतंत्र संस्था, “क्विज़एबल्ड फाउंडेशन”, के रूप में कार्यरत है, जिसका उद्देश्य बौद्धिक दिव्यांगता, सेरेब्रल पाल्सी और ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से ग्रसित बच्चों एवं युवाओं को मुख्यधारा में लाना है। इस वर्ष यह कार्यक्रम भारत के ग्रामीण, आकांक्षी और जनजातीय जिलों तक पहुँचने का भी प्रयास कर रहा है।
राष्ट्रीय स्तर पर क्विज़एबल्ड कार्यक्रम कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय सहित आठ राज्यों में आयोजित किया जा रहा है, जिससे 3,000 से अधिक दिव्यांग बच्चों को जोड़ा जा रहा है।
मध्य प्रदेश स्तर पर आयोजित ऑनलाइन प्रीलिम्स में 9 जिलों के 32 विद्यालयों से 210 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें से 18 प्रतिभागी फाइनलिस्ट के रूप में चयनित हुए हैं। राज्य स्तरीय विजेता आगे राष्ट्रीय फाइनल में भाग लेंगे।
स्पेशल ओलंपिक्स भारत, मध्य प्रदेश के एरिया डायरेक्टर श्री दिपांकर बनर्जी ने कहा,
> “क्विज़एबल्ड केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह एक ऐसा मंच है जो समाज में समावेशिता और समान अवसरों का संदेश देता है।”
अधिक जानकारी के लिए www.quizabled.org पर लॉगिन किया जा सकता है।
—
स्रोत: सेवा-इन-एक्शन एवं स्पेशल ओलंपिक्स भारत, मध्य प्रदेश
संपर्क: Dipankar Banerjee, Area Director, SOB Madhya Pradesh
—
