Thursday, November 13Ujala LIve News
Shadow

जी.आई.सी. 1998 बैच का चतुर्थ पूर्व छात्र सम्मेलन संपन्न

Ujala Live

जी.आई.सी. 1998 बैच का चतुर्थ पूर्व छात्र सम्मेलन संपन्न

 

उजाला शिखर
प्रयागराज.
विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी जी.आई.सी. 1998 बैच का चतुर्थ पूर्व छात्र सम्मेलन बड़े उत्साह एवं सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 1998 बैच के अनेक पूर्व छात्र उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार सिंह (जार्ज टाउन, बेसिक शिक्षा विभाग), अवनीश सिंह (महेवा), कृष्ण कुमार गुप्ता (नैनी), अनिरुद्ध द्विवेदी(सिविल लाइंस, अधिवक्ता – उच्च न्यायालय), नवीन कुमार मिश्रा(भुलई का पुरवा), धीरज शर्मा (कीडगंज), डॉ. सचिन केसरवानी (पांडे चौराहा, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी – कौशांबी), राहुल सिंह यादव(न्यू सोबतियाबाग), अमित तिवारी (मीरा गली, दारागंज), रत्नेश कुमार दीक्षित (काटजू कॉलोनी, कंप्यूटर फैकल्टी – सी.एम.पी. डिग्री कॉलेज), रितेश कुमार (बलुआघाट), कृष्ण कुमार उपाध्याय(जार्ज टाउन), जैनेंद्र कुमार (शिवकुटी, डिप्टी रजिस्ट्रार – उच्च न्यायालय), संदीप सिंह(रसूलाबाद, डिप्टी कमिश्नर – जी.एस.टी.), शिवमंगल सिंह (त्रिवेणीपुरम, अधिवक्ता – उच्च न्यायालय), रंजीत केसरवानी(गंगानगर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर), दीपेश अग्रवाल(नैनी, उद्यमी), निलाभ गुप्ता (शिवकुटी, इंटर कॉलेज शिक्षक), डॉ. अजय कुशवाहा (आजाद नगर, असिस्टेंट प्रोफेसर – लॉ कॉलेज, अलीगढ़), आशीष त्रिपाठी(बाघम्बरी, मैनेजिंग डायरेक्टर – आर.के. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स) एवं रजत कुमार(नैनी, मैनेजर – पंजाब नेशनल बैंक) शामिल रहे।

कृष्ण कुमार सिंह जो पिछले चार वर्षों से निरंतर इस आयोजन में शामिल होते आ रहे हैं, ने संगठन को और सशक्त बनाने तथा नियमित उपस्थित सदस्यों को सम्मानित करने का सुझाव दिया।
अवनीश सिंह ने संगठन को और अधिक सक्रिय व संगठित करने पर बल दिया।
नवीन कुमार मिश्रा ने संगठन को विधिवत पंजीकृत करने तथा 1996 बैच को भी इसमें सम्मिलित करने का प्रस्ताव रखा।
अनिरुद्ध द्विवेदी ने पुराने साथियों से मिलकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और संगठन के सुदृढ़ीकरण में योगदान देने की इच्छा जताई।
धीरज शर्मा, जो पेशे से पुरोहित हैं, संगठन की एकता और निरंतरता के लिए सदैव सक्रिय रहते हैं।
अमित तिवारी, जो दारागंज में मिठाई व्यवसाय संचालित करते हैं और पूर्व में पार्षद पद का चुनाव भी लड़ चुके हैं, ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
डॉ. सचिन केसरवानी, जैनेंद्र कुमार, संदीप सिंह, शिवमंगल सिंह, रंजीत केसरवानी, दीपेश अग्रवाल, निलाभ गुप्ता, डॉ. अजय कुशवाहा, आशीष त्रिपाठी एवं रजत कुमार ने भी संगठन को मजबूत करने की दिशा में अपने विचार एवं सहयोग प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अल्पाहार की व्यवस्था नवीन मिश्रा, अमित तिवारी एवं धीरज शर्मा सहित अन्य सहयोगियों द्वारा की गई थी।
अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने आयोजन की सफलता पर एक-दूसरे को हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य में और अधिक व्यापक स्तर पर आयोजन करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें