Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर की जाए कार्रवाईः नन्दी

मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर की जाए कार्रवाईः नन्दी

पारिवारिक व खानदानी व्यक्ति के अलावा अन्य व्यक्तियों के द्वारा नामांतरण में दायर आपत्ति नियमानुसार स्वीकार न की जाए: नन्दी

जिस थाना क्षेत्र में बढ़ रहा अपराध उस थानाध्यक्ष की समीक्षा बैठक में उपस्थिति हो अनिवार्यः नन्दी

समीक्षा बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर के अनुपस्थित रहने पर चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

उजाला शिखर

प्रयागराज औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी ने की जनपद प्रयागराज के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक*

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शुक्रवार को को प्रयागराज के अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस सभागार में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। जिसमें मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित प्राथमिकता वाले विकास परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराया जाए। अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का सख्ती से पालन करते हुए अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

मंत्री नन्दी ने सबसे पहले विभिन्न अधिकारियों को भेजे गए पत्रों की समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की। कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की गहन रमीक्षा की। बैठक करीब चार घंटे तक चली। बैठक में मण्डलायुक्त के उपस्थित न रहने पर मंत्री नन्दी ने कहा कि भविष्य में होने वाली समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त को बुताया जाए। समीक्षा बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर के अनुपस्थित रहने पर उन्हें चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। मंत्री नन्दी ने कहा कि आगामी बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों की भी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
समीक्षा के दौरान मंत्री नन्दी ने निर्देश दिए कि विकास प्राधिकरण आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब लोगों के छोटे मकानों के निर्माण पर बाधा पहुंचाने वालों पर अंकुश लगाए। सचिव विकास प्राधिकरण को सुझाव दिया कि 2.50 लाख रूपए के शहरी आवास आवंटन हेतु रजिस्ट्रेशन की धनराशि पांच हजार रूपए से घटा कर 500 रूपए करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। ताकि रोज कमाने खाने वाले गरीब लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

जिला खनन अधिकारी से विगत माह की गई कार्रवाई पूछने पर उन्होंने बताया कि 200 वाहनों को अनियमित परिवहन के लिए कार्रवाई की है। उन्हें ब्लैक लिस्ट भी किया है। मंत्री नन्दी ने बैठक में विवरण प्रस्तुत करने के लिए खनन अधिकारी को तत्काल अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला खनन अधिकारी ने डेढ़ घंटे के अंदर 203 की सूची कृत कार्रवाई प्रस्तुत की। जिसमें से 83 मामले प्रयागराज जनपद के थे। शेष अन्य जनपदों के थे।

नामांतरण की समीक्षा करने पर पाया गया कि जनपद में 301 मामले पांच वर्षों से अधिक समय से तम्बित हैं। जबकि अविवादित मामलों का निस्तारण 45 दिनों के अंदर तथा विवादित मामलों का निस्तारण एक से छह माह के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए। मंत्री नन्दी ने निर्देश दिए कि पारिवारिक व खानदानी व्यक्ति के अलावा अन्य व्यक्तियों के द्वारा नामांतरण में दायर आपत्ति नियमानुसार स्वीकार न की जाए। साथ ही एक ही व्यक्ति द्वारा षडयंत्र पूर्वक कई मामलों में पेशेवर ढंग से आपत्ति दाखिल करने पर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अधिकारी के स्थान पर उपस्थित सीडीपीओ प्रश्नों का उत्तर नहीं दे सकीं। आईजीआरएस के प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।

विकास कार्यों के बाद मंत्री नन्दी कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि जिस थाना क्षेत्र में अपराध ज्यादा बढ़ रहा है, उस थाने के थानाध्यक्ष की समीक्षा बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। ताकि थानाध्यक्ष यह बता सकें कि उनके थाना क्षेत्र में अपराध बढ़ने के क्या कारण हैं और इस पर रोक कैसे लगाई जा सकती है। मंत्री नन्दी ने कहा कि लम्बित विवेचनाएं निर्धारित समय में पूरी की जाएं। जिससे अपराधियों के हौसले पस्त हो सके।

मंत्री नन्दी ने मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही गैंगेस्टर और गुण्डा एक्ट में निरूद्ध अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और जिला बदर की कार्रवाई तेज किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष वर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा, वीसी पीडीए डॉ. अमित, सचिव पीडीए अजतीत सिंह, सीडीओ प्रयागराज श्रीमती हर्षिका सिंह, डीएफओ, सीएमओ, एडीएम, पीडी डीआरडीए, बीएसए, सीआरओ, एसडीएम सदर समेत अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *