Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई उड़ान- औद्योगिक क्रांति का नया अध्याय शुरू

 

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई उड़ान- औद्योगिक क्रांति का नया अध्याय शुरू

ऐल्को वेब प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ₹580 करोड़ का समझौता ज्ञापन (एमओयू )साइन किया।
24 अक्टूबर, 2025 को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ऐल्कोवेब प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ 580 करोड़ के निवेश वाली पंद्रह लाख हेक्टोलीटर क्षमता की आरी परियोजना के लिए एमओयू नंबर एक्साइजनांबर: 25/EXCISE/0000030081 पर हस्ताक्षर किए । यह समझौता श्यामकिशोर मित्तल (लालू मित्तल )निदेशक एल्कोबेव प्राइवेट लिमिटेड तथा प्रथमेश कुमार अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी इनवेस्ट यूपी द्वारा राज्यपाल उत्तर प्रदेश की ओर से किया गया। कंपनी के निदेशक श्याम किशोर मित्तल “लालू ” ने उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी से सर्किट हाउस प्रयागराज में मुलाकात करके परियोजना पर विस्तार से चर्चा की । मंत्री श्री नंदी ने निदेशक को इस परियोजना के लिए पूरी तरह समर्थन व्यक्त किया और कहा कि सरकार परियोजना के सफल क्रियान्वयन में हर संभव सहायता प्रदान करेगी जिससे कि प्रदेश में रोजगार सृजन निवेश और तकनीक को बढ़ावा मिलेगा। हमारी सरकार “इनवेस्ट यूपी” में की महत्वाकांक्षी योजना में उद्योग और उद्यमियों को पूरा सहयोग दे रही है। प्रदेश में भयमुक्त निवेश के अनुकूल माहौल के कारण ही “इनवेस्ट यूपी ” अपार। सफलता का द्योतक है।औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दृढ़ संकल्प,कुशल मार्गदर्शन अब भारत की नई औद्योगिक राजधानी के रूप में उभर रहा है,रोजगार और आधुनिक उत्पादन के नए युग की शुरुआत कर चुका है।
वार्ता के में कंपनी के निदेशक श्याम किशोर मित्तल ने कहा उत्तर प्रदेश में ब्रूवरी प्लांट बहुत कम है और इसकी मांग बहुत ज्यादा है। ज्यादातर अभी यह दूसरे देश,राज्यों से आती हैं। हम उत्तर प्रदेश की औद्योगिक दृष्टि और “मेक इन इंडिया ” मिशन में अपना योगदान देने पर गर्व महसूस करते हैं। यह परियोजना न केवल उत्पादन के स्तर पर बल्कि रोजगार और गुणवत्ता के क्षेत्र में भी नया मानक स्थापित करेगी। ब्रुवरी प्लांट जनपद सीतापुर, उत्तर प्रदेश में स्थापित किया जाएगा। जिसमें ₹580 करोड़ का निवेश किए जाएंगे और 2100 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। हम अत्याधुनिक यूरोपीय ब्रूइंग प्रणाली जैसी तकनीक पर कार्य करेंगे।
लालू मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐल्को वे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अधिनियम 2013 के अंतर्गत पंजीकृत एक उभरती हुई भारतीय अल्कोलिक बेवरेज कंपनी है। इसका मुख्यालय पुणे महाराष्ट्र में स्थित है और कंपनी भारत के विभिन्न राज्यों में विश्व स्तरीय ब्रीवरी और डिसलरी परियोजनाएं स्थापित कर रही हैं। कंपनी का लक्ष्य इनोवेशन, गुणवत्ता और टिकाऊ विकास के माध्यम से भारतीय पेय उद्योग को वैश्विक स्तर पर स्थापित करना है। यह एमओयू सिर्फ एक समझौता नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के औद्योगिक भविष्य की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम है। ऐल्कोबेव प्राइवेट लिमिटेड और उत्तर प्रदेश के बीच में साझेदारी राज्य को रोजगार, निवेश, नवाचार के नए आयामों की ओर अग्रसर करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *