महेंद्र कुमार सिंह ने संभाला संयुक्त शिक्षा निदेशक अर्थ का पद

प्रयागराज 98 बैच के पी इ एस महेंद्र कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को शिक्षा निदेशालय में संयुक्त शिक्षा निदेशक अर्थ के पद पर पदभार ग्रहण किया
सीतापुर से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने वाले श्री सिंह के माता-पिता किसान हैं ।इन्होंने स्नातक की पढ़ाई मेरठ विश्वविद्यालय से की और परास्ना तक गोविंद बल्लभ पंत संस्थान से किया
प्रशासनिक सेवा में प्रयागराज में रहते हुए महेंद्र कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग की बहुत सी गतिविधियों को में यूनिक प्रणाली का समायोजन किया था 2012 में जिला विद्यालय शिक्षक प्रयागराज के पद पर रहते हुए उन्होंने पहली बार विभाग की वेबसाइट बनवेट हुए पूरे प्रयागराज जनपद के छात्र-छात्राओं का स्कॉलर रजिस्टर डिजिटल करने का काम किया वहीं छात्र-छात्राओं के बीच उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद की उत्पत्ति भी उनकी दिन रही समय-समय पर शिक्षक गुणवत्ता का निरीक्षण और संशोधन का कार्य भी श्री सिंह के द्वारा किया गया।
अपनी प्रथम नियुक्ति 1998 में सह जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर कानपुर देहात में ग्रहण करने के बाद डीआईओएस गाजियाबाद मेरठ अलीगढ़ बरेली आजमगढ़ और प्रयागराज बने इसके अलावा 2008 से 10 तक बेसिक शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव का भी पद भार संभाला निदेशालय में उप शिक्षा निदेशक सेवा एक के पद के उपरांत श्री सिंह का स्थानांतरण मथुरा में डायट प्राचार्य के पद पर हुआ उसके बाद डाइट पीलीभीत मैं भी डायट प्राचार्य का पद इनके पास रहा ।
प्रयागराज में संयुक्त शिक्षा निदेशक अर्थ का पद ग्रहण करने के उपरांत प्रयागराज के विभाग से लेकर विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों की ओर से बधाई का ताता लगा रहा । बधाई देने वालों में अजय सिंह यादव डॉ हरि प्रकाश दुर्विजय सिंह उपेंद्र वर्मा अरुण सहायक उप शिक्षा निदेशक विज्ञान श्रीमती रिफत मलिक सहायक उप शिक्षा निदेशक अर्थ /बीमा श्री कमाल अहमद सिद्दीकी विधि अधिकारी राजू यादव सहायक शिक्षा निदेशक लालबाबू मौर्य प्रशासनिक अधिकारी हरिहर द्विवेदी राहुल पांडे, महेंद्र यादव अशोक यादव आदि मौजूद रहे
