Wednesday, January 28Ujala LIve News
Shadow

साहित्य और सिनेमा को केंद्र बिंदु में रखकर आयोजित इमेजिन 2025′ का हुआ भव्य उ‌द्घाटन

साहित्य और सिनेमा को केंद्र बिंदु में रखकर आयोजित इमेजिन 2025′ का हुआ भव्य उ‌द्घाटन

 

रिपोर्ट शिव जी मालवीय

प्रयागराज

‘साहित्य और सिनेमा को केंद्र बिंदु में रखकर आयोजित इमेजिन 2025’ का उ‌द्घाटन बाल भारती स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री ज़फर बख्त तथा प्रबंधन समिति की सचिव श्रीमती शुबी बख़्त के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना तिवारी, नगर के प्रतिष्ठित कवि यश मालवीय और अंशु मालवीय भी उपस्थित थे।

उ‌द्घाटन सत्र के संबोधन में ज़फर बख्त जी ने कहा कि साहित्य ने सिनेमा को शब्द, कल्पना और दृष्टि का एक ऐसा संसार उपलब्ध कराया है जिससे सिनेमा सामाजिक कर्तव्य बोध के प्रति जबाबदेह हो सका है।

विद्यालय समिति की सचिव श्रीमती शुबी बख्त ने कहा साहित्य ने सिनेमा को प्रभावशाली, आकर्षक एवं सामाजिक संदेश का प्रमुख साधन उपलब्ध कराया है. सिनेमा और साहित्य के अंतर संबंध को स्पष्ट करने के लिए ही ‘इमेजिन 2025′ का मुख्य विषय साहित्य और सिनेमा पर आधारित है. जिसके आधार पर हमारी युवा पीढ़ी साहित्य और सिनेमा के आपसी रिश्ते और उनके महत्व को समझ सके।

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि सिनेमा की दुनिया में कलाकारों की याद तो रहती है पर जो उनके लिए शब्द रचता है, गीतों के बोल लिखता है, लोग अक्सर उसको भूल जाते हैं। इमेजिन 2025′ के माध्यम से हम उन्हीं साहित्यकारों को याद करने तथा आने वाली पीढ़ी को उनके योगदान से रूबरू कराने का प्रयास कर रहे हैं।

इमेजिन 2025 में कुल 15 विद्यालयों के प्रतिभागी खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद विवाद, कविता पाठ, गीत एवं नृत्य पर आधारित तमाम प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन के परिणाम कुछ इस तरह से रहे।

1- अर्ज किया है’ में बाल भारती स्कूल को पहला, एम० वी० कॉन्वेंट को दूसरा और पतंजलि ऋषिकुल को तीसरा स्थान मिला।

2- समूह गायन प्रतियोगिता में बाल भारती को पहला, एम० वी० कॉन्वेंट को दूसरा तथा आर० एस० ग्लोबल स्कूल को तीसरा स्थान मिला।

3- फैंसी ड्रेस कंपटीशन में टैगोर पब्लिक स्कूल को पहला, बाल भारती स्कूल को दूसरा स्थान मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *