Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

प्रमाण पत्र वितरण एवं कलाकारों का सम्मान समारोह-2025 हुआ आयोजित

 

प्रमाण पत्र वितरण एवं कलाकारों का सम्मान समारोह-2025 हुआ आयोजित

प्रयागराज की प्रसिद्ध नाट्य संस्था “सॉफ्ट पावर आर्ट एवं कल्वर रंगमण्डल सत्र 2025 26 के अंतर्गत प्रथम महानाट्य प्रस्तुति “रामलीला (एक दिवसीय सम्पूर्ण रामलीला)” का मंचन दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को NTPC मेजा रोड नैनी द्वारा आयोजन स्वयं अभिनेता सवांद के द्वारा मात्र 3 घण्टे में सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। जो कि कार्यक्रम संयोजक श्री कृष्ण पाल गुप्ता जी के मंच संचालन द्वारा महानाट्य प्रस्तुति प्रारम्भ हुई 50 कलाकारों ने मिलकर दशकों के समक्ष ये दिखाने का प्रयास किया गया।

रामलीला की कथा भगवान राम के जीवन पर आधारित है, जिसकी शुरुआत अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र राम के जन्म से होती है, जिसमें उनके राज्याभिषेक और वनवास जाने की घटनाएँ शामिल हैं। राम को 14 वर्ष का वनवास मिलने के बाद, वे सीता और लक्ष्मण के साथ वन जाते हैं। वहां, उनकी
पत्नी सीता का रावण हरण कर लेता है। इसके बाद राम, हनुमान और उनकी वानर सेना के साथ मिलकर समुद्र पार करके लंका पहुंचते हैं, जहाँ वे रावण को हराते हैं और सीता को मुक्त कराते हैं। अंत में, वे वापस अयोध्या लौटते हैं, जहाँ उनका राज्याभिषेक होता है, और राम का शासनकाल शुरू दोता है।

अंत में सभी कलाकारों एवं निर्देशक महोदय का धन्यवाद दिया गया और निदेशक महोदय को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इसी तदोपरान्त संस्था सॉफ्ट पावर आर्ट एवं कल्वर” के तत्वावधान में दिनांक 9 नवम्बर 2025 को उद्घोषक एवं प्रस्तुति नियंत्रक ई० के०के० श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सभी कलाकारों को मुख्य अतिथि द्वारा 50 कलाकारों को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। जो कि सभी सम्मानित कलाकार इस प्रकार है। श्री भूपेन्द्र सिंह, पंकज पाण्डेय, मंगल पाण्डेय, हर्ष पाण्डेय, जय शंकर तिवारी, सुषमा यादव, राजकरन, प्रमोद कुमार घोष, राजेश कुमार, राहूल गौड़, रुद्रप्रताप सिंह, पूजा गौड, पवन यादव, प्रिया, तनू सोनकर, कृष्णा त्रिपाठी, मोहित कुमार, आयुष, रिश्म, श्लोक, सौरभ, उत्तम मिश्रा, प्रिन्स आदि को सम्मानित किया गया।

अंतः सम्मानित सम्पादक महोदय जी से निवेदन है कि अपने सम्मानित समाचार पत्र में ये खबर प्रकाशित करने की महान कृपा करें। ताकि कलाकारों को उत्सावर्धन हो सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *