सोरांव के रहबर तिवारीपुर की दंगल में चैंपियन

प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित दुर्गागंज बाजार के निकट तिवारीपुर गांव में आयोजित 55वीं दंगल प्रतियोगिता में सोरांव (प्रयागराज) के पहलवान रहबर ने भंगवा (प्रतापगढ़) के पहलवान गौतम को चित कर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। आयोजन समिति की ओर से उन्हें पुरस्कार स्वरूप रेंजर साइकिल भेंट की गई।
उक्त गांव में 55 वर्ष से दंगल और मेले का आयोजन होता आ रहा है। इसकी शुरुआत गांव निवासी स्व. शारदा प्रसाद तिवारी ने सन 1971 में की थी। उनके निधन के बाद गांव की युवा पीढ़ी ने इस अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। इस तरह निर्बाध रूप से यह कार्यक्रम निरंतर आयोजित होता आ रहा है। आज रविवार 9 नवम्बर को यह कार्यक्रम धूमधाम के साथ आयोजित हुआ। दूरदराज से आए 40 से अधिक पहलवानों ने कुश्ती के दांवपेच दिखा दर्शकों को मुग्ध कर दिया। युवा पीढ़ी ने कुश्ती कला का जमकर लुत्फ उठाया। रेफरी की भूमिका पहलवान घनश्याम दुबे और श्रीराम गुप्ता ने जबकि निभाई जबकि संचालन ज्ञानप्रकाश तिवारी और शिवम तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।
आयोजन समिति प्रभाकर तिवारी, कुलदीप तिवारी, अनिल तिवारी, अभिषेक तिवारी, राहुल तिवारी, आलोक तिवारी, कौस्तुभ तिवारी, दिवाकर तिवारी, नितेश तिवारी, सूरज तिवारी, अनमोल तिवारी, अमन तिवारी, अनुपम तिवारी आदि ने अतिथियों का स्वागत और शगुन गौरव सम्मान से सम्मानित किया। थोड़ा विलम्ब से पहुंचे इंस्पेक्टर रानीगंज प्रभात कुमार सिंह ने आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि गांवों में होने वाले इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण युवाओं को प्रेरणा मिलती है।
