बाल दिवस पर महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में अनेक मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन

महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में 14 को नवंबर बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए अनेक मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। आज प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में बच्चों के स्थान पर शिक्षक- शिक्षिकाओं ने गीता पाठ, सुविचार एवं समाचार सहित प्रार्थना सभा का आयोजन किया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने मधुर कंठों से पुराने और नए तरानों का समन्वित गीत प्रस्तुत करके बच्चों के हृदय को आल्हादित कर दिया।
इसी दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने “चाॅक टू चैट जीपीटी”विषय पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। इस नाटक के माध्यम से वर्तमान “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” और “चैट जीपीटी” के समय में भी जीवन में शिक्षकों द्वारा दी गई शिक्षा को ही सबसे श्रेष्ठ बताया।
बाल दिवस के अवसर पर कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए शिक्षा जगत की मोटिवेशनल स्पीकर श्रीमती अनुरिमा राॅय का शैक्षिक कुशलता और सफल कैरियर मार्गदर्शन के लिए सत्र रखा गया, जिसमें उन्होंने बच्चों को संवादात्मक शैली में संबोधित करते हुए जीवन के हरेक क्षेत्र में अपनी कुशलता को आकार देने के लिए प्रोत्साहित किया।
सभी बच्चों के लिए लाइट कैंडल, स्टिडी हैंड, बैलेंसिंग कार्ड आदि मनपसंद खेल आयोजित किए गए जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कक्षा 6 के बच्चों को विश्वविख्यात ” मिस्टर बीन” की हास्य रस से भरी लघु फिल्म दिखाई गई और कक्षा 7 और 8 के बच्चों ने कैंटर विले घोस्ट की मज़ाक़िया फिल्म देखकर बहुत खुश हुए।
उसके बाद विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया। विद्यार्थी अपने प्रिय दोस्तों के साथ नृत्य करके बहुत आनंदित हुए।
पतंजलि स्कूल समूह की सचिव श्रीमती डाॅ कृष्णा गुप्ता जी ने बाल दिवस पर आयोजित मनोरंजक खेलों और अन्य गतिविधियों की मुक्त कंठ से सराहना की और बच्चों को स्वयं अपना भविष्य संवारने के लिए सीख दी।
बाल दिवस समारोह के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना डे ने बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न गतिविधियों में सतत उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सभी बच्चों को बाल दिवस की अनंत शुभकामनाएं दी।
