वात्सल्य नर्सिंग इंस्टीट्यूट में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

प्रयागराज वात्सल्य नर्सिंग इंस्टीट्यूट एंड पैरामेडिकल साइंसेज में आज बाल दिवस बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में संस्था की निदेशक डॉ. कीर्तिका अग्रवाल, डॉ. नीरज अग्रवाल, तथा उनके पुत्र डॉ. पार्थ अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने खाद्य सामग्री, गेम, और क्रिएटिव एक्टिविटीज़ के स्टॉल लगाए, जिनकी सभी मेहमानों व शिक्षकों ने सराहना की। छात्रों की रचनात्मकता और टीमवर्क को देखकर अतिथियों ने प्रशंसा व्यक्त की।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने नर्सिंग छात्रों को क्षेत्र में आगे बढ़ने, कौशल विकसित करने और सफलता हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।
नर्सिंग इंस्टीट्यूट की प्रधानाचार्या ज्योति मराठे ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों, आयोजन टीम और छात्रों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम उत्साह, सीख व मनोरंजन से भरपूर रहा और छात्रों ने बाल दिवस को यादगार बना दिया।
