Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

101 आर.ए.एफ. कैम्प परिसर में घूमधाम से मनाया गया बाल दिवस 

 

101 आर.ए.एफ. कैम्प परिसर में घूमधाम से मनाया गया बाल दिवस 

 

प्रयागराज 101 आर.ए.एफ. कैम्प परिसर में मनीष कुमार भारती, कमाण्डेन्ट-101 आर.ए.एफ. के दिशा-निर्देशन में आर.ए.एफ मोंटेसरी स्कूल में घूमधाम से बाल दिवस मनाया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम क्षेत्रीय कावा उपाध्यक्षा-101 आर.ए.एफ. श्रीमती मोनिषा सागर एवं अन्य कावा सदस्य का आर.ए.एफ मोंटेसरी स्कूल के बच्चों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात् आर.ए.एफ मोंटेसरी स्कूल के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यकम की मनोरंजक प्रस्तुति दी। इसी कम में बच्चों के लिए चित्रकला एवं फंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया।

उक्त अवसर पर क्षेत्रीय कावा उपाध्यक्षा महोदया ने बच्चों के साथ मिलकर कैक काटा एवं सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया व सभी को बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के अंत में श्री नितिन कुमार (उप.कमा.) ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बच्चें ईश्वर का उपहार है-उन्हें अपने विचारों के साथ उड़ने दे। सभी बच्चें सीखते रहे, बढ़ते रहे, मुस्कुराते रहे। साथ ही शिक्षिकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षकों का बच्चों की नींव को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है। जिसके लिए सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसी कम में 14 नवम्बर 2025 को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर वाहिनी चिकित्सालय में राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज प्रयागराज द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. विनीता वर्मा (चिकित्सा अधिकारी) एवं उनकी टीम द्वारा कार्मिको एवं उनके परिवारजनों की जांच की गई और उपचार हेतु निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। साथ ही मधुमेह के जोखिम, शुरुआती लक्षण, रोकथाम और समय पर उपचार के महत्व को समझाया गया।

इसके पश्चात् अन्त में श्री. नितिन कुमार (उप. कमा.) ने डॉ० विनीता वर्मा (चिकित्सा अधिकारी) एवं उनके टीम का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

उक्त अवसरों पर श्री. नितिन कुमार (उप. कमा.) श्री. यज्ञ कुमार सिंह (उप.कमा. ), अन्य अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारी, जवान, तथा महिला कार्मिक, शिक्षिक, बच्चें एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *