निर्मल ज्योत्स्ना पब्लिक स्कूल में बाल मेले का भव्य आयोजन

प्रयागराज निर्मल ज्योत्स्ना पब्लिक स्कूल, प्रयागराज में हर्षोल्लास के साथ बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ सीए विनय गोयल (अध्यक्ष – रोटरी क्लब इलाहाबाद मिडटाउन) एवं सीए सौरभ अग्रवाल (सचिव – रोटरी क्लब इलाहाबाद मिडटाउन) द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विद्यालय की प्रबंधक मोनामी बसु ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथियों ने विद्यालय परिसर में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में अभिभावकों और बच्चों की उपस्थिति एवं सहभागिता ने आयोजन की शोभा को और बढ़ा दिया। पूरे विद्यालय परिसर में उत्सवमय वातावरण रहा।
