सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर एक्ट में वांछित नशा तस्कर गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ -अशवनी रोहिला
सहारनपुर।थाना नकुड़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहे एक अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी की पहचान जुनैद पुत्र नवाब निवासी ग्राम हबीबपुर, मिर्जापुर थाना नकुड़ के रूप में हुई है।
पुलिस टीम ने गंगोह बाईपास पर चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की ब्रेजा कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर, 01 खोखा/01 जिंदा कारतूस .315 बोर और 01 ब्रेजा कार बरामद हुई है।
गिरफ्तार बदमाश जुनैद पर मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में थाना नकुड़ पर मु0अ0सं0-517/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है। इसके अलावा, उसके विरुद्ध हरियाणा राज्य के यमुनानगर में एनडीपीएस/गौकशी/शराब तस्करी के लगभग आधा दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार बदमाश को प्राथमिक उपचार के बाद आगे की विधिक कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ और भी मामले दर्ज हो सकते हैं, जिसकी जांच की जा रही है।
